Sikandar 2nd Day Box Office Collection: बॉलीवुड के दबंग सलमान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. पहले दिन फिल्म ने खास कमाई नहीं कि लेकिन दूसरे दिन के आंकड़ों ने हैरान कर दिया.
Sikandar 2nd Day Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को फाइनली थियेटर्स में आ चुकी है. इसे दुनियाभर में मिली ओपनिंग से ऐसा लग रहा है कि फैन्स को फिल्म पसंद भी आ रही है. हालांकि ओपनिंग डे कलेक्शन को लेकर तमाम खबरें आ रही थी कि सिकंदर छावा से पीछे रह गई. वहीं अनुमान यह भी लगाया जा रहा था कि ईद के दिन इसके कल्कशन में इजाफा हो सकता है और वही हुआ. भाईजान के फैंस ईद के मौके पर सिनेमाघरों में पहुंचे और सलमान को ईदी दी, जिससे फिल्म की कमाई में बढोतरी हुई.

दूसरे दिन कमाए इतने करोड़
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर उम्मीद की जा रही थी कि ये बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर देगी और कई नए रिकार्ड ब्रेक कर देगी. लेकिन जितनी उम्मीदें थी उस पर पहले दिन वो खड़ी न उतर पाई. वहीं कयास लगाए जा रहे थे कि रिलीज के दूसरे दिन ‘सिकंदर’ अच्छा खासा पैसा कमाएगी और बिल्कुल वही हुआ. मूवी ने कल टोटल कमाई के मामले में 50 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर लिया है.

फिल्म की कहानी
इस फिल्म में सलमान खान को सिकंदर में राजकोट के राजा संजय के किरदार में देखा गया, जो काफी मजेदार है. मूवी की शुरुआत में ही देखने को मिला कि वह फ्लाइट के अंदर राजनेता के बेटे अर्जुन की धुलाई करते हैं, क्योंकि उसने एक महिला के साथ गलत बीहेव करने की कोशिश की थी. इस लड़ाई का बदला लेने के लिए मिनिस्टर के गुंड़े संजय के पीछे पड़ जाते हैं और इसी लड़ाई की वजह से ही सिकंदर अपनी पत्नी साईंश्री यानि रश्मिका को खो देता है.
वहीं रश्मिका (साईंश्री) ने मौत से पहले ही अपने अंगदान करने का फैसला कर लिया था जिस वजह से तीन लोगों की जान बच जाती है. फिल्म की कहानी में बड़ा टर्न तब आया जब सलमान राजकोट से मुंबई उन तीनों लोगों को बचाने और अपनी पत्नी की मौत का बदला लेने मुंबई पहुंचते हैं. आगे की कहानी के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी.
यह भी पढ़ें: वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा गिरफ्तार, दुष्कर्म का आरोप