Shreyas Talpade: बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) को लेकर बात की.
21 December, 2024
Shreyas Talpade: बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और उनकी फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) पर बात की. एक्टर का कहना है कि कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ एक शानदार फिल्म है. उन्हें खुशी है कि फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की ओर से रिलीज के लिए मंजूरी दे दी गई है.
श्रेयस तलपड़े ने जाहिर की खुशी
शिरोमणि अकाली दल सहित सिख संगठनों ने कंगना रनौत और उनकी टीम पर समुदाय को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया था. इस वजह से ‘इमरजेंसी’ विवादों में फंस गई थी. वहीं, श्रेयस तलपड़े ने पीटीआई वीडियो को दिए एक इंटरव्यू में कहा- “मैं ‘इमरजेंसी’ के लिए बहुत खुश हूं कि आखिरकार हमें रिलीज की मंजूरी मिल गई.
‘इमरजेंसी’ की कहानी
फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है. ये फिल्म 1975 से 1977 तक 21 महीनों के लिए लगाए गए आपातकाल और उसके बाद की घटनाओं पर बनी है. इस फिल्म में श्रेयस तलपड़े पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में नजर आएंगे. कई मुश्किलों के बाद अब फाइनली फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस हो चुकी है. कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ अब 17 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ेंः क्या वाकई में Atlee के साथ Kapil Sharma ने पार की सीमा ? ‘जवान’ डायरेक्टर के जवाब से इंटरनेट पर छिड़ी नई बहस !
पुष्पा में श्रेयस तलपड़े का जलवा
आपको बता दें कि 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म पैन इंडिया फिल्म पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. इस फिल्म ने दुनियाभर में 1300 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर लिया है. अल्लू अर्जुन के अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी अहम भूमिका में हैं. वैसे इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म पुष्पा 2 श्रेयस तलपड़े के बिना अधूरी है. कम ही लोग जानते हैं कि श्रेयस ने फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए अल्लू अर्जुन की आवाज को डब किया है.
यह भी पढ़ेंः सालों बाद इस दिग्गज एक्टर संग बनेगी Sharmila Tagore की जोड़ी, ‘आउटहाउस’ से होगी बड़े पर्दे पर वापसी