Shreyas Talpade Case: बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. एक्टर पर आरोप लगा है कि उन्होंने ग्रामीणों को धोखा दिया है और उनके साथ ठगी की है. पुलिस ने श्रेयस और कंपनी के चेयरमैन समेत 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
Shreyas Talpade Case: पॉपुलर एक्टर श्रेयस तलपड़े कानूनी मुसीबत में फंस गए हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश के महोबा में उनके साथ 15 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है. यह पूरा मामला महोबा में ‘चिट फंड कंपनी’ नाम की कंपनी पर करोड़ों की ठगी का बताया जा रहा है. इसी मामले में श्रेयस फंसते नजर आ रहे हैं क्योंकि वहां एक्टर बतौर प्रमोटर काम कर रहे थे. बताया जा रहा है कि ये धोखाधड़ी का मामला एक दशक से चल रहा है.

क्या है पूरा मामला ?
मिली जानकारी के मुताबिक जिस कंपनी में श्रेयस तलपड़े काम कर रहे थे, उसका नाम इस चिटफंड कंपनी (LUCC) है. इस कंपनी ने लोगों को पैसे कमाने के सपने दिखाए और करोड़ों रूपय वसूले, जिसके बाद वो लोग फरार हो गए. ग्रामीणों से यह किया गया था कि उनका निवेश कुछ ही समय में दोगुना हो जाएगा, और यब बोलकर उन्हें लालच भी दिया गया. ये कंपनी लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कॉपरेटिव सोसाइटी नाम से चलाई जा रही थी. वहीं इस केस में अब आरोपियों के खिलाफ धारा 419 ,420 के तहत मुकदमा दर्ज हो चुका है जिसमें एक्टर श्रेयस तलपड़े भी फंसते नजर आ रहे हैं.

पहले भी धोखाधड़ी में फंस चुके हैं एक्टर
हालांकि यह पहली बार नहीं हुआ है कि जब बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े धोखाधड़ी के मामले में फंसते दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि इसी साल फरवरी में भी उनके और एक्टर आलोक नाथ के खिलाफ लखनऊ में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा था और दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. इतना ही नहीं दोनों एक्टर्स का नाम हरियाणा के सोनीपत में एक मल्टी-लेवल मार्केटिंग धोखाधड़ी मामले में भी सामने आ चुका है.

श्रेयस तलपड़े की अपकमिंग फिल्म
बात करें एक्टर के आने वाले प्रोजेक्ट्स की तो वह ‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार, संजय दत्त, रवीना टंडन, अरशद वारसी जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं. साथ ही वह अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन जैसे पॉपुलर एक्टर के साथ ‘हाउसफुल 5’ में भी दिखाई देंगे.
यह भी पढ़ें: Ramp Walk पर गिरते-गिरते बचीं Ananya Panday, Oops Moment को यूं संभाला की Fans भी हुए हैरान