Masoom Sequel: इन दिनों एक के बाद एक हिट फिल्मों के सीक्वल बन रहे हैं. इसी कड़ी में एक और फिल्म का नाम जुड़ गया है जिसका सीक्वल बनने जा रहा है.
11 November, 2024
Masoom Sequel: इन दिनों फिल्मों के सीक्वल ही बॉक्स ऑफिस पर गदर काट रहे हैं. यही वजह है कि मेकर्स अपनी हिट फिल्मों के सीक्वल बना बनाकर दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं. अब इसी लिस्ट में 41 साल पुरानी एक फिल्म का नाम शामिल होने जा रहा है जिसमें शबाना आजमी और नसीरुद्दीन शाह ने लीड रोल निभाया था. दरअसल, फिल्म मेकर शेखर कपूर ने हाल ही में खुलासा किया कि वह साल 1983 में रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘मासूम’ का सीक्वल बना रहे हैं.
फिर साथ दिखेंगे शबाना-नसीर
शेखर कपूर ने बताया कि वह अगले साल फरवरी या मार्च में मासूम 2 की शूटिंग शुरू कर देंगे. फिलहाल फिल्म की कहानी पूरी हो चुकी है. इसके अलावा एक बार फिर लोगों को शबाना आजमी और नसीरुद्दीन शाह की जोड़ी बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी. इन दोनों कलाकारों के साथ मनोज बाजपेयी भी फिल्म का अहम हिस्सा होंगे. शेखर की बेटी कावेरी भी फिल्म में नजर आएंगी. आपको बता दें कि शेखर कपूर ने नई दिल्ली में 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) की कर्टेन रेज़र प्रेस कॉन्फ्रेंस के मौके पर मासूम के सीक्वल को लेकर अनाउंसमेंट की.
दिल छूने वाली कहानी
नसीरुद्दीन शाह, शबाना आजमी, तनुजा, सुप्रिया पाठक और सईद जाफरी स्टारर मासूम 1983 में रिलीज हुई एक खूबसूरत फिल्म है. यह एक ऐसे परिवार की कहानी है जो तब टूटने लगता है जब पत्नी को पता चलता है कि उसके पति का किसी के साथ अफेयर है. उस रिश्ते से पैदा हुआ बच्चा अपने पिता की तलाश कर रहा है. आपको बता दें कि इस फिल्म में जुगल हंसराज, आराधना और उर्मिला मातोंडकर बाल कलाकार के रूप में दिखाई दिए थे. बात करे शेखर कपूर की तो उन्हें ‘मिस्टर इंडिया’ और ‘एलिजाबेथ’, ‘एलिजाबेथ: द गोल्डन एज’, ‘मासूम’ और ‘बैंडिट क्वीन’ जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.
Follow on: Youtube
Follow on : Facebook
यह भी पढ़ेंः The Kashmir Files के बाद विवेक अग्निहोत्री ने शुरू की ‘द दिल्ली फाइल्स’, जानें कब होगी रिलीज
यह भी पढ़ेंः टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सेट पर पहुंचा ये हॉलीवुड स्टार