Shahrukh Khan-King: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘किंग’ में दिखाई देंगे. यहां जानें इस बिग बजट फिल्म से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट.
07 November, 2024
Shahrukh Khan King: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को बड़ी स्क्रीन पर देखना उनके फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. वहीं, अब जल्द ही वह अपनी बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म ‘किंग’ में दिखाई देंगे. सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बनने वाली किंग को लेकर फैन्स पहले से ही काफी एक्साइटेड हैं. इसके अलावा बाप-बेटी की इस खूबसूरत जोड़ी को एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर देखना अपने आप में बड़ी बात है. वैसे आपको बता दें कि सुहाना खान इससे पहले नेटफ्लिक्स मूवी ‘द आर्चीज़’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं. वहीं, बात करें ‘किंग’ की तो यह शानदार कहानी के साथ-साथ बॉलीवुड के सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक होगी.
कहानी
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ‘किंग’ में एक डॉन बनकर आ रहे हैं जो क्राइम की दुनिया का सबसे बड़ा चेहरा हैं. यह बात तो तय है कि उनका रोल एक नॉर्मल क्राइम बॉस से थोड़ा ज्यादा ही होगा. वहीं, कहा जा रहा है कि ‘किंग’ यानी शाहरुख खान का किरदार फिल्म में सुहाना के रोल को दिशा देने का काम करेगा, जो उसे चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करेगा. इसके अलावा इसकी कहानी में बड़ा मोड़ तब आएगा तब दोनों का एक कॉमन दुश्मन उनकी जिंदगी में तूफान खड़ा कर देगा. उसी दुश्मन का किरदार फिल्म में अभिषेक बच्चन निभाने वाले हैं.

कास्ट
‘किंग’ एक स्टार-स्टडेड होने का वादा करती है, जिसमें न सिर्फ सुहाना खान, शाहरुख खा और अभिषेक बच्चन ही नहीं बल्कि ‘मुंज्या’ स्टार अभय वर्मा भी होंगे. इस फिल्म में अभय सुहाना खान के लवर के रोल में दिखेंगे. इसके अलावा सुजॉय घोष फिल्म को डायरेक्ट करेंगे तो वहीं सिद्धार्थ आनंद इसके प्रोड्यूस हैं. फिल्म का पहला शेड्यूल अगले साल जनवरी में बुडापेस्ट में शुरू होगा. प्री-प्रोडक्शन और फिल्म के डायलॉग्स का पहला ड्राफ्ट पूरा हो चुका है. वहीं, ‘जवान’ के म्यूजिक डायरेक्टर रविचंदर का इस फिल्म में म्यूजिक होगा.
रिलीज डेट
पिछले साल शाहरुख खान की 3 बड़ी फिल्में रिलीज हुईं. उनकी ‘जवान’ और ‘पठान ने बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर काटा. अब अगली बार शाहरुख ‘किंग’ में दिखाई देंगे. बात करें इस फिल्म को लोग कब देख पाएंगे तो ‘किंग’ ईद 2026 पर सिनेमाघरों में धूम मचाने आएगी.
यह भी पढ़ेंः ‘स्त्री’ के आगे ‘सिंघम’ और ‘रूह बाबा’ ने भी टेके घुटने, इस मामले में अभी भी नंबर 1 है श्रद्धा की फिल्म
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram