Dabba Cartel: 28 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हुई थ्रिलर सस्पेंस सीरीज़ डब्बा कार्टेल फैन्स को इम्प्रेस करने में कामयाब हो रही है. सीरीज में शालिनी पांडे, शबाना आजमी, निमिषा सजयन, अंजलि आनंद, गजराज राव और जिशु सेनगुप्ता जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं.
03 February, 2025
Dabba Cartel: नई वेब सीरीज डब्बा कार्टेल 28 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. इसमें शबाना आज़मी और ज्योतिका के काम की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. बेहतरीन कहानी और शानदार एक्टिंग की बदौलत इस थ्रिलर सीरीज़ को शो ऑफ द ईयर कहा जा रहा है. नेटफ्लिक्स सीरीज डब्बा कार्टेल में शालिनी पांडे, गजराज राव, लिलेट दुबे, जिशु सेनगुप्ता, भूपेन्द्र जादावत, निमिषा सजयन और अंजलि आनंद भी अहम भूमिका में हैं.
बेहतरीन कहानी खींच रही है ध्यान
डब्बा कार्टेल पांच मिडिल क्लास महिलाओं की कहानी है जो डब्बा सर्विस की आड़ में तस्करी का नेटवर्क चलाती हैं. हितेश भाटिया के डायरेक्शन में बनी थ्रिलर ड्रामा की रिलीज के बाद फैन्स इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. इसके अलावा एक्टर-कॉमेडियन सुनील ग्रोवर को डब्बा कार्टेल में एक मसाला बिजनेसमैन चाको के रूप में देखकर फैन्स काफी खुश हुए.
यह भी पढ़ेंःKatrina Kaif से लेकर Lara Dutta तक, बॉलीवुड की ये 7 हसीनाएं ब्यूटी ब्रांड चलाकर करती हैं करोड़ों की कमाई
सीजन 2 की डिमांड
नेटफ्लिक्स की ये नई सीरीज लोगों को इतनी पसंद आ रही है कि अब लोग डब्बा कार्टेल के सीजन 2 का इंतजार कर रहे है. खैर, बात करें एक्टर्स की परफॉर्मेंस के बारे में तो शबाना आजमी ने सीरीज में बेहतरीन काम किया ही है साथ ही शालिनी पांडे भी राजी के रोल में खूब जमी हैं. नौकरानी के रोल में निमिषा ने भी कमाल का काम किया है. साथ ही पुलिस ऑफिसर बनकर साई तम्हंकर ने अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी है. इन सबके अलावा गजराज राव भी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे और ज्योतिका हमेशा की तरह अपने रोल में बेहतरीन रहीं.
यह भी पढ़ेंः Vicky Kaushal की Chhaava की रफ्तार नहीं हो रही कम, 16वें दिन भी संभाजी महाराज की कहानी ने जीता फैन्स का दिल