Salman Khan Residence Security Upgrade : बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस दौरान उनके बालकनी की सुरक्षा में बुलेटप्रूफ शीशे लगाए गए हैं .
Salman Khan Residence Security Upgrade : बांद्रा इलाके में स्थित बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और उनकी बालकनी की सुरक्षा में बुलेटप्रूफ शीशे लगाए गए हैं और बाहर सड़क पर नजर रखने के लिए एक उच्च तकनीक वाला सीसीटीवी कैमरा सिस्टम लगाया गया है. इसकी जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को दी.
लगातार मिल रही है धमकी
एक्टर को पिछले दिनों बिश्नोई गैंग से धमकियां मिली थीं जिसके बाद से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. जून 2024 में नवी मुंबई पुलिस ने दावा किया था कि जब अभिनेता मुंबई के पास पनवेल में अपने फार्महाउस गए थे तो उन्हें मारने की साजिश का पता चला था.
सुविधाओं से सील हुई गैलेक्सी अपार्टमेंट
यहां बता दें कि सलमान खान के घर की बालकनी में बुलेट प्रूफ कांच की दीवार लगाई गई है. उनकी और परिवार की सुरक्षा को देखते हुए इसे अब बुलेट प्रूफ कांच की दीवार लगाकर बंद कर दिया गया है. इसके अलावा खिड़कियों पर भी बुलेट प्रूफ कांच लगाए गए हैं. साथ ही हाई टेक सिक्योरिटी के इक्विपमेंट भी इंस्टॉल किए गए हैं. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनके घर के बाहर पुलिस ने चौकी बना ली है.
सलमान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हुई थी हत्या
दरअसल, सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. इस बीच सलमान खान के सबसे करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर 2024 को हत्या कर दी गई थी. वहीं, इस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. इसके बाद से ही सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षा बढ़ाई जा रही है.
अधिकारी ने दी जानकारी
इस मामले पर बात करते हुए अधिकारी ने कहा कि जब अभिनेता अपने प्रशंसकों का अभिवादन करने के लिए गैलेक्सी अपार्टमेंट में अपने फ्लैट की बालकनी पर कदम रखेंगे तो बुलेटप्रूफ ग्लास पैनल उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगा. अप्रैल 2024 में कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से संबंधित मोटरसाइकिल पर 2 लोगों की ओर से इमारत के बाहर गोलीबारी करने के बाद से उनकी सुरक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि का पता लगाने के लिए इमारत के सामने एक हाई-टेक सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है और इसके चारों ओर रेजर तार की बाड़ भी लगाई जा रही है.
यह भी पढ़ें: Pm Modi Meets Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ ने पीएम मोदी से की मुलाकात, जानें क्या दिया उन्हें गिफ्ट?