हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ की रिलीज़ डेट की अनाउंसमेंट की है। देशभक्ति से सराबोर ये फिल्म 21 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘अमेजॉन प्राइम वीडियो’ पर स्ट्रीम होगी। करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का एक मोशन पोस्टर रिलीज करके इसके वर्ल्डवाइड प्रीमियर का ऐलान कर दिया है। पोस्टर में एक्ट्रेस सारा अली खान बहुत ही सिंपल लुक में दिखाई दे रही हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म में सारा ‘उषा मेहता’ का किरदार निभा रही हैं।
उषा मेहता कौन थीं?
उषा मेहता का जन्म 25 मार्च 1920 में हुआ था। उन्होंने ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ में ब्रिटिश सरकार के खिलाफ जंग लड़ी थी। एक सीक्रेट रेडियो के जरिए उषा भारत के लोगों को जागरूक किया करती थीं। 5 साल की छोटी उम्र से ही उषा मेहता ने गांधी जी से प्रभावित होकर अपनी ज़िंदगी भारत देश के नाम कर दी थी। दूसरी तरफ उनके पिता ब्रिटिश सरकार में जज थे इसलिए वो अपनी बेटी उषा के खिलाफ थे। खैर, अब उन्हीं की सच्ची कहानी पर फिल्म आ रही है ‘ऐ वतन मेरे वतन’। इस फिल्म को 21 मार्च से मलयालम, कन्नड़, तेलुगु, तमिल और हिंदी भाषा में देखा जा सकेगा।
ये लोग हैं फिल्म का हिस्सा
सारा अली खान की फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ को कन्नन अय्यर ने डायरेक्ट किया है। प्रोड्यूसर हैं अपूर्व मेहता, करण जौहर और सोमेन मिश्रा। फिल्म के राइटर हैं अय्यर और दरब फ़ारूक़ी। सारा अली खान के अलावा ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में आनंद तिवारी, स्पर्श श्रीवास्तव, अभय वर्मा और सचिन खेडेकर भी अहम भूमिका में हैं। गेस्ट अपीरियंस में इमरान हाशमी भी फिल्म में नजर आएंगे।