Home Entertainment संजय लीला भंसाली की पहली फिल्म Khamoshi: The Musical को पूरे हुए 28 साल, इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर मनाया जश्न

संजय लीला भंसाली की पहली फिल्म Khamoshi: The Musical को पूरे हुए 28 साल, इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर मनाया जश्न

by Arsla Khan
0 comment
संजय लीला भंसाली की पहली फिल्म Khamoshi: The Musical को पूरे हुए 28 साल, इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर मनाया जश्न

Sanjay Leela Bhansali First Film: फिल्म प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली की पहली निर्देशित फिल्म ‘खामोशी: द म्यूजिकल’ को शुक्रवार यानी 09 अगस्त को 28 साल पूरे हो गए. इस फिल्म में मनीषा कोइराला और सलमान खान बतौर लीड रोल में थे.

09 August, 2024

Sanjay Leela Bhansali First Film: संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की पहली निर्देशित फिल्म खामोशी: द म्यूजिकल (Khamoshi: The Musical) 1996 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में मनीषा कोइराला और सलमान खान बतौर लीड रोल में थे. आज इस फिल्म को 28 साल पूरे हो चुके हैं. फिल्म की रिलीज की सालगिरह का जश्न मनाने के लिए भंसाली के प्रोडक्शन बैनर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है.

इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट

फिल्म ‘खामोशी: द म्यूजिकल’ को 28 साल पूरे होने की खुशी में भंसाली के प्रोडक्शन बैनर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक सेलिब्रेशन पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फिल्म के कुछ सीन का कोलाज बनाया है. साथ ही एक प्यारा सा कैप्शन भी है. कैप्शन में भंसाली प्रोडक्शन ने लिखा – ‘यहां लव और म्यूजिक की टाइमलेस स्टोरी है! ‘खामोशी: द म्यूजिकल’ के 28 साल पूरे होने का जश्न ऐसे पलों के साथ मनाया जा रहा है जो हमारे दिलों को छू रहे हैं…’ साथ ही उन्होंने पोस्ट में कहा कि डायलॉग, वो पल और उनका प्यार हमारे दिलों में हमेशा के लिए छप गया है. 28 साल के अविस्मरणीय पलों का जश्न मना रहा हूं. #28YearsOfKhamoshiTheMusical’.

फिल्म ‘खामोशी: द म्यूजिकल’ की कहानी

आपको बता दें कि ‘खामोशी: द म्यूजिकल’ कोइराला की एनी की प्रेम कहानी है, जो ऐसे मां बाप की बेटी है जो बोलने में अक्षम हैं और मां बाप का किरदार नाना पाटेकर और सीमा बिस्वास ने निभाया है, जो राज से मिलती है. वह उसके गायक बनने के सपने को साकार करने में उसकी मदद करते हैं. लेकिन उसके माता-पिता राज के साथ उसकी शादी को स्वीकार करने से इन्कार कर देते हैं. फिल्म की सफलता ने अब 61 साल के संजय लीला भंसाली के लिए हिंदी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय डायरेक्टरों में से एक बनने का मार्ग प्रशस्त किया, जिन्होंने ‘देवदास’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘हम दिल दे चुके सनम’ जैसी कई बड़ी फिल्में बनाई हैं.

यह भी पढ़ें : एक दशक के बाद फिर साथ-साथ सलमान-संजू बाबा, Ap Dhillon के Old Money Song में दिखा दोनों का जलवा

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00