Salman Reacts to Controversy Over Romancing Rashmika:सलमान की आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ के लिए फैंस बेताब है. कल इस फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च किया गया जहां रश्मिका के साथ एज डिफ्रेंस पर ट्रोल करने वालों को भाईजान ने करारा जवाब दिया.
Salman Reacts to Controversy Over Romancing Rashmika: बॉलीवुड की शान, लोगों की जान, सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में भाईजान को देखते ही अब फैंस 30 मार्च का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि फिल्म में सलमान खान एक बार फिर अपनी को-स्टार से उम्र में काफी बड़े नजर आएंगे, हालांकि ऐसा पहली बार नहीं होगा. इस बार उनकी हीरोइन रश्मिका मंदाना हैं, जो उनसे 31 साल छोटी हैं. हाल ही में लोगों ने सलमान को इस वजह से ट्रोल करना शुरू कर दिया था. जिसके बाद कल इस फिल्म का मुंबई में ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया. सलमान, रश्मिका के साथ यहां फिल्म की पूरी टीम मौजूद थी, जहां उम्र के फासले पर जवाब देते हुए सलमान ने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया. चलिए बताते हैं भाईजान ने क्या कहा…

क्या बोले सलमान ?
इस इवेंट में सलमान खान ने सीधे शब्दों में कहा कि “बीच में ऐसी गड़बड़ हो जाता है कि 6-7 रातें सोए नहीं, फिर वो सोशल मीडिया वाले पीछे पड़ जाते हैं. उनको दिखाना पड़ता है कि हम अभी भी है.” भाईजान ने आगे कहा, “फिर वो बोलते हैं 31 साल का डिफरेंस है मुझ में और हीरोइन में, अरे जब हीरोइन को प्रॉब्लम नहीं है, हीरोइन के पापा को दिक्कत नहीं है, तुमको क्यों दिक्कत है भाई…? इनकी शादी होगी, बच्ची होगी तो उनके साथ भी काम करेंगे. मम्मी की परमिशन तो मिल ही जाएगी. हालांकि इस कमेंट पर तो रश्मिका हंसती नजर आईं. अब यह सुनने के बाद सबकी बोलती बंद हो गई है.

सिकंदर के ट्रेलर ने मचाई धूम
फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस ने ट्रेलर की जमकर तारीफ की है और इस मूवी को पहले से ही ब्लॉकबस्टर बताया है. सलमान के एक्शन सीन्स ने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए हैं. अब 30 मार्च को पता चलेगा कि ये फिल्म विक्की कौशल की ‘छावा’ को टक्कर दे पाती हैं या नहीं. बात करें स्टारकास्ट की तो इस फिल्म में सलमान खान, रश्मिका मंदाना के अलावा काजल अग्रवाल, सत्यराज और शरमन जोशी भी अहम किरदारों में नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: Anupamaa शो में हुई TV के फेमस एक्टर रणदीप राय की Entry, TRP में आएगा जबरदस्त उछाल