Salman on Ananya-Janhvi: सलमान खान की धांसु फिल्म सिकंदर रिलीज होने जा रही है, लेकिन एक्टर अपनी फिल्म नहीं बल्कि अपने से छोटी उम्र की एक्ट्रेस के साथ दिए बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं.
Salman on Ananya-Janhvi: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं. एक्शन-थ्रिल वाली इस फिल्म के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. हाल ही में भाईजान को अपने 31 साल छोटी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ काम करने को लेकर ट्रोल किया गया था. हालांकि एक्टर ने ट्रोलर्स को इसका करारा जवाब दिया था लेकिन अब फिर सलमान ने अपने से कम उम्र की एक्ट्रेस अनन्या पांडे और जान्हवी कपूर के साथ काम करने की इच्छा जताई है. उनके बयान ने फिर हर किसी को हैरान कर दिया है तो चलिए बताते हैं सलमान ने क्या कहा.

छोटी एक्ट्रेस के साथ काम करने पर सलमान बोले…
26 मार्च, 2025 को सुपरस्टार एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गए जहां उन्होने फिर एक बार ट्रोलर्स को लताड़ा है. रश्मिका के साथ काम करने के बाद अब उन्होंने अनन्या पांडे और जान्हवी कपूर के साथ काम करने पर बात की. भाईजान ने इस प्रेस मीट में कहा ‘मैं अनन्या और जान्हवी के साथ काम करना चाहता हूं लेकिन लोगों ने इसे मेरे लिए मुश्किल बना दिया है क्योंकि वो लोगा फिर उम्र की बारे में बात करते हैं.” सलमान ने आगे कहा कि वह उनके साथ यह सोचकर काम करते हैं कि इससे उन्हें अच्छा मौका मिलेगा जिसके बाद फिर सब हैरान हो गए हैं.

रश्मिका के साथ काम करने पर हुए थे ट्रोल
हाल ही में सलमान खान को 31 साल छोटी रश्मिका के साथ काम करने पर ट्रोल किया गया था. लेकिन सिकंदर के ट्रेलर लांच इवेंट में एक्टर ने सबकी बोलती बंद कराते हुए कहा “वो सबकुछ सोचकर काम करते हैं मुझमें और हीरोइन में 31 साल का डिफरेंस है, अरे जब हीरोइन को प्रॉब्लम नहीं है, हीरोइन के पापा को दिक्कत नहीं है, तो तुमको क्यों दिक्कत हो रही हैं भाई…? रश्मिका की शादी होगी, बच्ची होगी तो हम उनके साथ भी काम करेंगे. मम्मी की परमिशन तो मिल ही जाएगी.” भाईजान के इस कमेंट पर तो रश्मिका भी मुस्कुराती नजर आईं.

सिकंदर मचाएगी धूम
भाईजान की फिल्म रिलीज से पहले ही धमाल मचा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक सिकंदर’ ने हिंदी 2D में 76,006 टिकट और हिंदी IMAX में 282 टिकट सेल कर ली हैं. सिकंदर के रिलीज में चार दिन बाकी हैं और फिर एक्टर सभी को ईदी देंगे. बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगदास ने किया है और शायद वो जानते हैं कि फैंस को क्या चाहिए इसलिए एक्शन से भरी इस फिल्म में उन्होंने थोड़ा रोमांस भी ऐड किया है. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद से ही फैंस इसे ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Neha Kakkar : नेहा के बचाव में उतरे भाई टोनी कक्कड़, फैन्स से किया सवाल; मैनेजमेंट पर लगाया आरोप