Salman Khan Watch: हाल ही में सलमान खान ने राम मंदिर वाली घड़ी पहनी, जिससे बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. भाईजान की घड़ी पहनने से मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी भड़क उठे हैं. बता दें कि उन्होंने तो एक्टर की इस घड़ी को लेकर इस्लाम विरोधी तक बता दिया है.
Salman Khan Watch: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. रश्मिका के साथ उम्र को लेकर पहले ही वो ट्रोल हो रहे थे. वहीं अब एक्टर अपनी फिल्म नहीं घड़ी को लेकर विवाद में आ गए हैं. बता दें एक्टर की घड़ी को लेकर नया विवाद खड़ा हो चुका है. दरअसल एक्टर ने हाल ही में राम मंदिर स्पेशल एडिशन घड़ी पहनी थी, उसकी फोटो उन्होंने खुद शेयर की थी. जिसके बाद मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने आपत्ति जताई और बड़ा बयान दिया है.

सलमान के विरोध में क्या बोले मौलाना ?
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने ने इसे इस्लाम के शरीयत का उल्लंघन बताया दिया है. वहीं बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने सलमान के समर्थन करते हुए बयान दिया है और मौलाना के विरोध को ‘फिजूल’ बताया है. जिसके बाद अब यह बवाल और ज्यादा बढ़ता जा रहा है. मौलाना शहाबुद्दीन ने सलमान खान की इस घड़ी को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि “सलमान देश के एक बड़े एक्टर हैं और एक मुसलमान भी हैं, ऐसे में उन्होंने राम मंदिर स्पेशल एडिशन घड़ी पहनकर एक गैर-इस्लामिक चीज को प्रचार करने की कोशिश की है और शरीयत के हिसाब से यह हराम है. क्योंकि किसी भी मुसलमान को दूसरे मजहब के प्रचार से बचना चाहिए और मैं सलमान से कहना चाहूंगा कि वह तौबा करें और शरीयत के उसूलों को अपनाएं.

कितने की है सलमान की ये घड़ी?
भाईजान ने जो ये घड़ी पहनी है वह अयोध्या राम मंदिर, भगवान राम, भगवान हनुमान और अन्य कई पवित्र प्रतीकों से जुड़ी हुई हैं, जो फोटो में साफ दिख रही है. बता दें कि यह एपिक एक्स राम जन्मभूमि रोज गोल्ड एडिशन नाम की यह शानदार घड़ी लग्जरी ब्रांड जैकब एंड कंपनी की है और इसकी कीमत 61 लाख रुपये है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ‘सिकंदर’ रिलीज से पहले अभिनेता ने इस वॉच को पहनकर एक खास संदेश देने का काम किया है.
यह भी पढ़ें: Rajat Dalal और Asim Riaz के बीच Live शो में क्यों हुई भयंकर लड़ाई ? बीच-बचाव में आए Shikhar Dhawan