Salman Khan threat message: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को मिली जान से मारने के धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने जमशेदपुर से एक सब्जी विक्रेता को गिरफ्तार किया है.
Salman Khan threat message: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को धमकी भरे मैसेज भेजने के मामले में मुंबई पुलिस लगातार जांच कर रही है. इस कड़ी में उन्होंने जमशेदपुर से एक सब्जी विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने दी है.
क्या है पूरा मामला?
पिछले काफी वक्त से अभिनेता सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. इसके साथ ही पिछले हफ्ते मुंबई ट्रैफिक पुलिस की व्हाट्सऐप हेल्पलाइन पर Salman Khan से पांच करोड़ रुपये की मांग की गई थी. इसके बाद से मुंबई पुलिस ने शिकायत दर्ज कर इस मामले की जांच शुरु कर दी थी.
शेख हुसैन नाम के शख्स को किया गिरफ्तार
आपको बता दें कि मुंबई पुलिस ने जमशेदपुर से शेख हुसैन मौसीन नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो एक सब्जी विक्रेता है. इसके साथ ही पुलिस ने उसका माबाइल फोन भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है.
यह भी पढ़ें: Prabhas Birthday: इंडियन सिनेमा का वह बाहुबली, जिसने पूरे भारत में बिखेरा एक्टिंग का जलवा
झारखंड तक पहुंची टीम
इस मामले में जांच करने वाले अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शेख हुसैन मौसीन के फोन नंबर को ट्रैक किया. इसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें रवाना की गईं. साथ ही जांच का दायरा बढ़ाते हुए एक अन्य टीम ने गुवाहाटी का दौरा किया.
आरोपी ने मांगी माफी
गौरतलब हैं कि जब अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि पुलिस को संदेश भेजने वाले का पता लगाने के लिए जाल बिछाया, तब मुंबई ट्रैफिक पुलिस को उसी मोबाइल फोन नंबर से माफी मिली. बता दें कि इसके पहले भी सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जान से मारने की धमकी मिली थी जिसके चलते सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर गोलीबारी भी की गई थी.
यह भी पढ़ें: Diwali Bash 2024: मनीष मल्होत्रा की दीवाली पार्टी में इन बॉलीवुड स्टार्स का दिखा जलवा