Salman Khan Death Threat: शख्स ने लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के साथ सलमान खान की कथित दुश्मनी खत्म कराने के लिए 5 करोड़ की रंगदारी मांगी थी.
Salman Khan Death Threat: महाराष्ट्र के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
इसी क्रम में सलमान खान को फिर से धमकी दी गई. बाद में धमकी देने वाले शख्स ने माफी मांग ली है.
शख्स ने लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के साथ सलमान खान की कथित दुश्मनी खत्म कराने के लिए बॉलीवुड एक्टर से 5 करोड़ की रंगदारी मांगी थी और बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की तरह जान से मारने की भी बात कही थी.
Salman Khan Death Threat: मांगी 5 करोड़ की रंगदारी
दरअसल, 18 अक्टूबर को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के नाम मैसेज भेजकर 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था.
यह धमकी भरा मैसेज मुंबई ट्रैफिक पुलिस (Mumbai Traffic Police) को भेजा गया था. धमकी देने वाले शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का करीबी बताते हुए 5 करोड़ की रंगदारी मांगी.
साथ ही उसने कहा कि वह लॉरेंस बिश्नोई के साथ सलमान खान की कथित दुश्मनी को भी खत्म करा कर दोनों के बीच समझौता करा सकता है.
उसने कहा कि अगर समय पर पेमेंट नहीं की गई, तो सलमान खान की भी हत्या NCP-अजीत नेता बाबा सिद्दीकी की तरह कर दी जाएगी.
अब मुंबई ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर उसी नंबर से माफी मांगी गई है. इस मैसेज में धमकी देने वाले ने माफी मांगते हुए लिखा है कि उसने यह मैसेज गलती से भेजा था.
यह भी पढ़ें: लश्कर के प्रॉक्सी TRF ने ली गांदरबल हमले की जिम्मेदारी, जानें कितना खतरनाक है आतंकी संगठन
व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर मांगी माफी
मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने भी इस मामले की पुष्टि कर दी है. मुंबई ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सोमवार को ट्रैफिक पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर माफी का मैसेज मिला.
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान इस बात की पुष्टि हुई कि माफी का मैसेज उसी मोबाइल नंबर से भेजा गया था, जिससे धमकी भरे संदेश भेजे गए थे.
बता दें कि जांच के दौरान सलमान खान को धमकी देने वाले शख्स की लोकेशन झारखंड बताई जा रही है. पुलिस ने धमकी देने वाले को पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम को काम पर लगा दिया है.
बता दें कि 12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी की मुंबई में सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान की सुरक्षा को पहले से और भी ज्यादा बढ़ा दिया गया.
यह भी पढ़ें: दिल्ली धमाके में खालिस्तान समर्थक-पाक इंटेलिजेंस का हाथ! पुलिस ने Telegram से मांगी मदद