Salman Khan Birthday: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान शुक्रवार 27 दिसंबर को अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में जानते हैं सुपरस्टार के बारे में कुछ खास बातें
27 December, 2024
Salman Khan Birthday: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान शुक्रवार, 27 दिसंबर को अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं. भले ही सलमान खान 59 साल के हो गए हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अब भी उनका जलवा बरकरार है.सलमान खान ने लार्जर दैन लाइफ स्क्रीन प्रेजेंस और अपने स्वैग से दर्शकों को अपना दीवाना कर दिया है. इस बात में कोई शक नहीं है कि बीते 36 सालों से सलमान खान फैन्स के दिलों पर राज कर रहे हैं.
सलमान की पहली फिल्म
सलमान खान का जन्म 27 दिसंबर, 1965 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था. उनका करियर तीन दशकों से ज्यादा लंबा हो चुका है. मशहूर राइटर सलीम खान के बेटे सलमान खान ने रेखा की फिल्म में एक सपोर्टिंग रोल के साथ अपना करियर शुरू किया था. उस फिल्म का नाम था ‘बीवी हो तो ऐसी’ जो साल 1988 में रिलीज हुई थी.
जब प्रेम बनकर छाए सलमान
साल 1989 में रिलीज हुई सूरज बड़जात्या की पहली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में सलमान खान के बेहतरीन काम ने उन्हें बेस्ट मेल डेब्यूट का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिलाया. ये बतौर लीड एक्टर सलमान खान की पहली फिल्म थी जिसमें उनके साथ भाग्यश्री ने डेब्यू किया था. इस हिट फिल्म ने सलमान खान के स्टारडम के सफर की शुरुआत की. सलमान खान ने ‘मैंने प्यार किया’ के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
यह भी पढ़ेंः Baby John Movie Review: शाहरुख खान की ‘जवान’ से कितनी अलग है Baby John ? देखने से पहले पढ़ें फिल्म का रिव्यू
लगाई हिट की झड़ी
इसके बाद सलमान खान ने ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ-साथ हैं’, ‘करण अर्जुन’ और ‘बीवी नंबर-1’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया. उन्होंने रोमांस से लेकर कॉमेडी और एक्शन, हर तरह के जॉनर की फिल्मों में काम किया. अपनी डायनेमिक रेंज के लिए जाने जाने वाले, सलमान ने साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘तेरे नाम’ में एक रोमांटिक हीरो बनकर लोगों का खूब दिल जीता. उनकी हिट फिल्मों में ‘वांटेड’, ‘दबंग’, ‘बॉडीगार्ड’, ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘किक’ जैसी एक्शन फिल्में भी हैं.
स्क्रीन पर भाईजान का जलवा
साल 2015 में सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ रिलीज हुई जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया. फिर साल 2016 में उनकी ‘सुल्तान’ रिलीज हुई जिसने सलमान को एक बार फिर बॉक्स ऑफिस का सुल्तान बना दिया. वहीं, सलमान की “टाइगर” फ्रेंचाइजी ने उन्हें बॉलीवुड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में शामिल कर दिया.
टीवी पर भी छाए रहते हैं सलमान
अपनी फिल्मों के अलावा, सलमान खान टेलीविजन पर भी छाए रहते हैं. सलमान साल 2010 से रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ को होस्ट कर रहे हैं. बात करें उनके अवॉर्ड्स की तो सलमान खान को अब तक 2 फिल्मफेयर अवॉर्ड और 2 नेशनल अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं. सिर्फ इतना ही नहीं सलमान खान अपने अच्छे कामों के लिए भी जाने जाते हैं. सलमान ‘बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन’ के संस्थापक के रूप में कई चैरिटेबल कामों से जुड़े हुए हैं. भाईजान खासतौर से बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य सेवाएं देने पर फोकस करते हैं.
बॉलीवुड का सिकंदर
सलमान खान अगले साल यानी 2025 में बॉक्स ऑफिस पर ‘सिकंदर’ बनकर छाने की तैयारी में हैं. उनके जन्मदिन के दिन ही इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है. आपको बता दें कि ‘सिकंदर’ में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं. ये फिल्म अगले साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
यह भी पढ़ेंः Top 5 Pakistani Dramas: ये हैं 5 सबसे ज्यादा देखे जाने वाले पाकिस्तानी ड्रामा, India में भी पसंद किए गए खूब