Salim Khan-Javed Akhtar: स्क्रिप्टराइटरों की दिग्गज जोड़ी सलीम-जावेद लंबे अरसे के बाद एक बार फिर से किसी फिल्म की कहानी लिखेंगे.
14 August, 2024
Salim Khan-Javed Akhtar: ‘जंजीर’, ‘दीवार’, ‘शोले और ‘त्रिशूल’ समेत कई सुपर हिट फिल्मों की कहानी लिखने वाले सलीम खान और जावेद अख्तर एक बार फिर साथ नजर आएंगे. इसका संकेत खुद सलीम-जावेद ने ही दिया है.
1982 में टूटी थी दोनों की जोड़ी
लोकप्रिय गीतकार जावेद अख्तर ने डिजिटल इंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर प्रसारित होने वाली डॉक्यूमेंट्री-सीरीज ‘एंग्री यंग मेन’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान ऐसी इच्छा जताई. उधर, बगल में बैठे सलीम खान ने एक तरह से चुप रहकर जावेद अख्तर की बात का समर्थन किया. अपने दौर की करीब दो दर्जन हिंदी फिल्मों और दो कन्नड़ फिल्मों में साथ में काम करने के बाद दोनों ने 1982 में अपनी जोड़ी खत्म करने का फैसला लिया था.
सलीम खान ने दी लिखने की हिम्मत
मशहूर गीतकार और स्क्रीनराइटर जावेद अख्तर ने अपने पूर्व जोड़ीदार सलीम खान की जमकर सराहना की. उनका कहना है कि सलीम खान ने हमेशा ही लिखने के लिए उनका हौसला बढ़ाया और यही वजह है कि वह कई फिल्में लिख पाए. इस दौरान यह भी बताया कि कैसे 1960 के दशक में एक फिल्म के सेट पर हुई मुलाकात ने स्क्रीनराइटरों की कामयाब पार्टनरशिप की जोड़ी की शक्ल ले ली. दोनों ने कई फिल्मों में काम किया.
‘सरहदी लुटेरा’ के सेट पर मिले थे सलीम-जावेद
जावेद अख्तर ने बताया कि उनकी मुलाकात सलीम खान से तब हुई थी जब सलीम खान 1966 की फिल्म ‘सरहदी लुटेरा’ में एक्टिंग कर रहे थे. जावेद अख्तर ने बताया कि उन्हें जो पहली नौकरी मिली, उसके लिए उन्हें 50 रुपये का भुगतान किया गया और फिर ‘सरहदी लुटेरा’ के लिए उनकी फीस 100 रुपये हो गई.
यह भी पढ़ेंः बॉलीवुड की ‘चांदनी’ की रोशनी में जब डूबा पूरा देश, जानें क्यों दिल्ली में उन्होंने खोया अपना दिल