Home Entertainment ऑस्कर की नई कैटेगरी ‘बेस्ट स्टंट डिजाइन’ में दिखा ‘आरआरआर’ का जलवा, राजामौली ने जताई खुशी

ऑस्कर की नई कैटेगरी ‘बेस्ट स्टंट डिजाइन’ में दिखा ‘आरआरआर’ का जलवा, राजामौली ने जताई खुशी

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
best stunt design

‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ द्वारा घोषित ऑस्कर की नई कैटेगरी ‘अचीवमेंट इन स्टंट डिजाइन’ में फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के स्टंट के एक सीन को चुना गया है.

Mumbai: ‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ द्वारा घोषित ऑस्कर की नई कैटेगरी ‘अचीवमेंट इन स्टंट डिजाइन’ में फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के स्टंट के एक सीन को चुना गया है. फिल्म ‘आरआरआर’ के लड़ाई के इस सीन में जूनियर एनटीआर बाघ की ओर झपटते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत नाटू-नाटू ने ऑस्कर 2023 में सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का खिताब जीता था. फिल्म में स्टंट का वो सीन उन तीन तस्वीरों में से एक हैं, जिन्हें ऑस्कर की इस कैटेगरी के लिए चुना गया है.

अन्य दो तस्वीरें मिशेल योह अभिनीत 2022 की मल्टीवर्स गाथा ‘‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’’ और टॉम क्रूज अभिनीत 2011 में आई ‘‘मिशन इम्पॉसिबल-घोस्ट प्रोटोकॉल’’ से हैं. इसमें क्रूज के किरदार एथन हंट को दुबई के बुर्ज खलीफा पर चढ़ते हुए दिखाया गया है. एकेडमी ने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘स्टंट हमेशा से ही फिल्मों के जादू का हिस्सा रहे हैं. अब वे ऑस्कर का हिस्सा हैं. एकेडमी ने स्टंट डिजाइन में उपलब्धि के लिए एक नए वार्षिक पुरस्कार की घोषणा की है और 2028 में 100वें ऑस्कर में इस कैटेगरी में पुरस्कार की शुरुआत की जाएगी.

इस कैटेगरी के तहत 2027 तक रिलीज हुईं फिल्मों को पुरस्कार दिए जाएंगे. राजामौली ने भी उस पोस्ट को साझा करते हुए बहुप्रतीक्षित श्रेणी को शामिल करने की सराहना की. उन्होंने कहा , ‘‘आखिरकार!! 100 साल के इंतजार के बाद!!! 2027 में रिलीज होने वाली फिल्मों के लिए नई ऑस्कर स्टंट डिजाइन कैटेगरी के लिए उत्साहित हूं. इसे संभव बनाने के लिए डेविड लीच, क्रिस ओहारा और स्टंट समुदाय को बहुत-बहुत धन्यवाद.

राजामौली ने कहा, ‘‘एकेडमी द्वारा की गई घोषणा में फिल्म आरआरआर के एक्शन से भरे दृश्य देखकर रोमांचित हूं.’’ मालूम हो कि ऑस्कर एक प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कार है, जो हर साल एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज द्वारा दिया जाता है. यह पुरस्कार फिल्म उद्योग में उत्कृष्ट प्रदर्शन को मान्यता देने के लिए प्रदान किया जाता है और इसे व्यापक रूप से फिल्म जगत का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है.

हर साल लॉस एंजिल्स में आयोजित किया जाता है ऑस्कर समारोह

ऑस्कर समारोह हर साल लॉस एंजिल्स में आयोजित किया जाता है और इसे दुनिया भर में लाइव टेलीविज़न पर प्रसारित किया जाता है. ऑस्कर अकादमी पुरस्कार जिसे ऑस्कर के नाम से भी जाना जाता है, एक सम्मान है जिसे अमेरिकन अकादमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस (AMPAS) द्वारा फिल्म उद्योग में निर्देशकों, कलाकारों और लेखकों सहित पेशेवरों की उत्कृष्टता को पहचान देने के लिए प्रदान किया जाता है.

ये भी पढ़ेंः Jaat Movie Review: ‘जाट’ ने लगा दी सबकी वाट, लोगों पर छाया Sunny Deol और Randeep Hooda का जादू

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00