Rohit Bal Interesting Facts: रोहित बल बॉलीवुड के एक जाने-माने फैशन डिजाइनर थे. उनका जन्म 8 मई 1961 में कश्मीर घाटी के श्रीनगर में एक पंडित परिवार में हुआ था. रोहित ने अपने करियर की शुरुआत साल 1986 में अपने भाई राजीव बल के साथ नई दिल्ली में ऑर्किड ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी से की थी.
इसके बाद उन्होंने 1990 में अपना खुद का आउटफिट कलेक्शन रिलीज किया. रोहित ने फेमस शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के लिए आउटफिट्स डिजाइन किए. आपको बता दें कि रोहित एक फेमस सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर थे. हाल ही में कार्डिक अरेस्ट की वजह से उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. आइए जानते हैं डिजाइनर रोहित बल के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें.
आइए जानते है रोहित बल के बारे में कुछ अनसुनी बातें
रोहित का जन्म कश्मीर के श्रीनगर में 8 मई, 1961 में हुआ. उन्होंने डीयू के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से इतिहास में ऑनर्स किया.
फैशन डिजाइनर बनने से पहले रोहित अपनी फैमिली बिजनेस से भी जुड़े थे. कुछ समय फैमिली बिजनेस करने के बाद उन्होंने 1980 के दशक के अंत में अपना काम शुरू किया.
रोहित ने साल 1986 में अपने भाई के साथ ऑर्किड ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की. इसके बाद 1990 में अपना पहला स्वतंत्र कलेक्शन शुरू किया.
वह जटिल कढ़ाई और शानदार कपड़ों का इस्तेमाल करते थे. अपने डिजाइन के जरिये उन्होंने देश में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी अलग पहचान बनाई.
रोहित ने अपने वेंचर को देश के बाहर खाड़ी देशों और यूरोपीय देशों में फैलाया. दिल्ली के साथ-साथ कोलकाता, मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद में अपना फ्लैगशिप स्टोर स्थापित किया.
उन्होंंने चर्चित टेलीविजन शो कौन बनेगा करोड़पति के लिए भी कपड़े डिजाइन किए. रोहित अपने डिजाइन में ज्यादातर बाल कमल और मोर की आकृतियों का इस्तेमाल करते थे.
वह मखमल, ब्रोकेड जैसे समृद्ध कपड़ों का इस्तेमाल करते थे. उनके डिज़ाइन भव्यता और राजसीपन से प्रेरित होते थे.
साल 2010 में रोहित को कार्डियक अरेस्ट हुआ और उन्हें एंजियोप्लास्टी प्रक्रिया से गुजरना पड़ा. दिल की बीमारी के चलते उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 1 नवंबर 2024 उनका निधन हो गया.
रोहित को साल 2006 में इंडियन फैशन अवार्ड्स में ‘डिज़ाइनर ऑफ़ द ईयर’ का अवार्ड भी दिया गया. साल 2001 में किंगफ़िशर फैशन अचीवमेंट अवार्ड्स में ‘डिज़ाइनर ऑफ़ द ईयर’ भी जीता. साल 2012 के लिए लक्मे ग्रैंड फिनाले डिज़ाइनर के रूप में सम्मानित किया गया था. 2020 में उन्हें रजनीगंधा पर्ल्स इंडिया फैशन अवार्ड्स की जूरी द्वारा देश के प्रतिष्ठित फैशन डिजाइनर के रूप में मान्यता दी गई थी.
एक हफ्ते पहले ही उन्होंने एक फैशन शो में अपना डिजाइन शोकेस किया था. रोहित बल ने शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर जैसे बॉलीवुड के सितारों के साथ काम किया है. वहीं, हॉलीवुड एक्ट्रेस उमा थुरमन, सिंडी क्रॉफर्ड, नाओमी कैंपबेल भी उनके डिजाइन किए कपड़े पहन चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: Esha Deol Birthday: स्टाइल के मामले में Esha Deol भी नहीं हैं किसी से कम, भैया दूज के लिए लें…