Ajay Devgan Movie: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ की रिलीज डेट सामने आ गई है. इसको लेकर फैन्स की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है.
Ajay Devgan Movie: अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल अगले साल 14 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसकी जानकारी निर्माताओं ने गुरुवार को दी है. इस फिल्म में अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और आर.माधवन मुख्य भूमिका में रहने वाले हैं. रोमांटिक कॉमेडी में कॉमेडी, रोमांस और फैमिली ड्रामा से भरपूर एक रोमांचक कहानी होगी.
रकुल प्रीत सिंह की होगी वापसी
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ‘दे दे प्यार दे’ के सीक्वल से वापसी कर रही हैं. इसका निर्देशन अंशुल शर्मा कर रहे हैं. इस फिल्म में आर माधवन भी अहम भूमिका में रहेंगे. फिल्म निर्माता लव रंजन के बैनर लव फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म की रिलीज डेट की खबर साझा की. इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा गया, “#DeDePyaarDe2 14 नवंबर 2025 को रिलीज होगी.
‘दे दे प्यार दे’ कब हुई थी रिलीज?
फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ साल 2019 के मई महीने में रिलीज हुई थी. एक 50 वर्षीय अमीर आदमी आशीष (अजय देवगन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे आयशा (रकुल प्रीत) से प्यार हो जाता है, जो उससे लगभग आधी उम्र की है. हालांकि, उनके परिवार और उनकी पूर्व पत्नी मंजू (तब्बू) को उनके रिश्ते पर आपत्ति है. सीक्वल का निर्माण लव फिल्म्स और भूषण कुमार की टी-सीरीज ने किया है. वहीं, स्क्रिप्ट रंजन र अंकुर गर्ग ने साथ में लिखी है.
यह भी पढ़ें: Taapsee Pannu Movie Gandhari: तापसी पन्नू ने शुरू की फिल्म ‘गांधारी’ की शूटिंग