Silsila: अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा स्टारर फिल्म सिलसिला के लिए यश चोपड़ा ने पहले परवीन बाबी और स्मिता पाटिल को साइन किया था. हालांकि, आखिरी वक्त में यह कास्ट बदली गई.
12 October, 2024
Silsila: भले ही रेखा अमिताभ से काफी इम्प्रेस थीं, लेकिन महानायक भी रेखा के चार्म से बच नहीं सके. ऐसे में जिन दिनों दोनों अपने करियर के पीक पर थे उसी दौरान फिल्म मैग्जीन्स में दोनों के रोमांस की खबरे छपने लगीं. इन खबरों का बाजार 1980 तक काफी गरम रहा. यह भी छपता कि जया बच्चन भी इस खबरों से काफी परेशान रहती हैं. मगर इस तूफान का सिलसिला यश चोपड़ा की फिल्म ‘सिलसिला’ की रिलीज के बाद थमता चला गया.
वैसे 14 अगस्त, 1981 में रिलीज हुई फिल्म ‘सिलसिला’ को लेकर हर किसी को उम्मीद थी की यह बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाएगी, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ. हालांकि, फिल्म के गाने खूब पॉपुलर हुए, मगर टीवी पर इस फिल्म ने लोगों का इस कदर दिल जीता कि आज ‘सिलसिला’ हिंदी सिनेमा की कल्ट फिल्मों में शुमार है.
आखिरी वक्त पर बदली कास्ट
वैसे यश चोपड़ा ने ‘सिलसिला’ के लिए अमिताभ के साथ परवीन बॉबी और स्मिता पाटिल को साइन किया था. पर उन दिनों अमिताभ-रेखा का नाम हर किसी की जुबां पर था. यही वजह है कि यश चोपड़ा ने आखिरी वक्त में पति-पत्नी और प्रेमिका की कहानी पर बनी इस फिल्म के लिए असली किरदारों को चुना, यानी अमिताभ-जया और रेखा को.
जब यश चोपड़ा ने अमिताभ से कहा कि वह स्मिता और परवीन की जगह रेखा और जया को लेना चाहते हैं तो खुद अमिताभ ने चौंकते हुए कहा- ‘आप समझते हैं कि जया मान जाएगी?’ तब यश चोपड़ा बोले- ‘कुछ भी संभव है. मैं रेखा से बात करूंगा और तुम जया से’. फिर वही हुआ जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. जहां कश्मीर की वादियों में स्मिता और परवीन को होना चाहिए था वहां रेखा और जया ‘सिलसिला’ की शूटिंग कर रही थीं.
जया बच्चन की शर्त
कहा जाता है कि ‘सिलसिला’ में काम करने के लिए जया की एक शर्त थी कि अमिताभ-रेखा के साथ फिर कभी काम नहीं करेंगे. वो शर्त मानी भी गई क्योंकि ‘सिलसिला’ के बाद दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया. इस फिल्म के बाद जहां रेखा ने भी 80 से ज्यादा फिल्मों में काम किया तो वहीं अमिताभ भी उसके बाद लगभग 150 फिल्मों में काम कर चुके हैं. लेकिन दोनों के साथ काम करने का ‘सिलसिला’ वहीं खत्म हो गया.
यह भी पढ़ेंः Amitabh Bachchan: जब रेखा ने उतार दी थी अमिताभ की दी हुई अंगूठी, नहीं सह पाईं शहंशाह की वो बात