Indian Cyber Crime Coordination Centre: रश्मिका मंदाना इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (Indian Cyber Crime Coordination Centre) का नेशनल ब्रैंड एंबेसडर बनाया गया है.
16 October, 2024
Indian Cyber Crime Coordination Centre: मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के फैन्स के लिए बड़ी खबर है. दरअसल, मंगलवार को उन्हें इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (आईफोरसी) (Indian Cyber Crime Coordination Centre) का नेशनल ब्रैंड एंबेसडर चुना गया है. आपको बता दें कि आईफोरसी भारत में साइबर क्राइम से निपटने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक पहल है. खास बात यह है कि रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी डीप फेक वीडियो का शिकार हो चुकी हैं. वहीं, साइबर क्राइम का शिकार बन चुकी रश्मिका ने कहा, ‘हमारी ऑनलाइन दुनिया को बचाने का वक्त आ गया है.’
साइबर क्राइम से बचाव
रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘आइए हम सब मिलकर खुद के लिए और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित साइबर स्पेस बनाएं. मैं आईफोरसी की ब्रैंड एंबेसडर के रूप में जागरूकता फैलाने के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को साइबर क्राइम से बचाना चाहती हूं. मुझे और भारत सरकार को आपकी मदद करने दीजिए’. इसके अलावा रश्मिका ने लोगों से 1930 पर कॉल करके या वेबसाइट पर जाकर साइबर क्राइम की शिकायत करने की भी अपील की है.
करोड़ों लोग करते हैं फॉलो
इंस्टाग्राम पर रश्मिका मंदाना को 44.2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वहीं, ‘एक्स’ पर एक्ट्रेस को फॉलो करने वाले लोगों की संख्या 49 लाख है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर गृह मंत्रालय के साइबर सुरक्षा और साइबर सुरक्षा जागरूकता हैंडल ‘साइबर दोस्त’ पर रश्मिका का आईफोरसी की नेशनल ब्रैंड एंबेसडर के रूप में स्वागत किया गया.
पुष्पा 2 में दिखेगा रश्मिका का जलवा
‘पुष्पा : द राइज’, ‘डियर कॉमरेड’ और ‘एनिमल’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी रश्मिका मंदाना जल्द ही ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) में नजर आएंगी. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर यह फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ेंः Varun Dhawan को आदित्य चोपड़ा ने अपनी फिल्म में लेने से कर दिया था इनकार, एक्टर ने इस तरह किया खुलासा