Rashmika Mandanna: रश्मिका मंदाना ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 8 साल पूरे कर लिए हैं. बीते 8 सालों में एक्ट्रेस को फैन्स का भरपूर प्यार मिला है. यही वजह है कि रश्मिका ने खास अंदाज में अपने फैन्स को थैंक्यू कहा है.
01 January, 2025
Rashmika Mandanna: एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने मंगलवार को फिल्म इंडस्ट्री में अपने 8 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर रश्मिका ने फैन्स के सपोर्ट और प्यार के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है. साल 2024 की सबसे बड़ी ब्लॉक बस्टर ‘पुष्पा: द रूल’ स्टार रश्मिका मंदाना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फैन्स के लिए आभार व्यक्त करते हुए एक नोट शेयर किया.
रश्मिका का पोस्ट
रश्मिका मंदाना ने लिखा- ‘फिल्म इंडस्ट्री में मेरे 8 साल. मैंने अब तक जो कुछ भी किया है वो सिर्फ आपके प्यार और सपोर्ट के कारण ही हो पाया है. धन्यवाद’. कर्नाटक के कोडागु जिले में पैदा हुईं रश्मिका मंदाना की पढ़ाई भी कर्नाटक में ही हुई है. उन्होंने साल 2016 में रक्षित शेट्टी के साथ कन्नड़ फिल्म ‘किरिक पार्टी’ से फिल्मों में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने ‘गीता गोविंदम’, ‘भीष्म’, ‘डियर कॉमरेड’, ‘सीता रामम’, ‘मिशन मजनू’, ‘गुडबाय’, ‘अंजनी पुत्र’ और ‘एनिमल’ जैसी कई तमिल और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है.
यह भी पढ़ेंःBollywood के ये स्टार्स Newborns Babies के साथ मनाएंगे 2025 का पहला दिन, देखें लिस्ट
पुष्पा ने बदली किस्मत
रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पाः द राइज’ साल 2021 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को पूरे देश में पसंद किया गया. जहां अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा राज’ का रोल करके लोगों को अपना मुरीद बनाया तो वहीं, रश्मिका भी ‘श्रीवल्ली’ बनकर लोगों के दिलों में बस गईं. इसके बाद रश्मिका मंदाना ने अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता के साथ फिल्म ‘गुडबाय’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. उन्हें रणबीर कपूर के साथ संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल’ में भी लोगों ने खूब पसंद किया.
चल रहा है पुष्पा का राज
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ वर्ल्ड वाइड हिट हो चुकी है. 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली ये फिल्म अब तक दुनिया भर में 1,700 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है.
अपकमिंग फिल्में
बात करें रश्मिका मंदाना के वर्कफ्रंट की तो अगली बार वो बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म ‘सिकंदर’ में दिखाई देंगी. ये फिल्म इस साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा रश्मिका विक्की कौशल के साथ फिल्म ‘छावा’ में नजर आएंगी जो 14 फरवरी को रिलीज होगी. साथ ही रश्मिका के पास इस वक्त मैडॉक के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की ‘थामा’ भी है जिसमें वो आयुष्मान खुराना के साथ दिखाई देंगी. बॉलीवुड के अलावा रश्मिका मंदाना तमिल फिल्म ‘कुबेरा’ में भी दिखाई देंगी.
यह भी पढ़ेंः 2024 के Box Office पर इन फिल्मों का रहा जलवा, किसी के Big Budget ने तो किसी की बड़ी कास्ट ने खींचा लोगों का ध्यान