Ranveer Allahabadia News : गुवाहाटी स्थित एक निवासी ने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में मौजूद लोगों के खिलाफ अश्लील कमेंट मामले में केस दर्ज कराया. व्यक्ति ने कहा कि शो में मौजूद लोगों ने माता-पिता पर अभद्र टिप्पणी की थी.
Ranveer Allahabadia News : यूट्यूब के एक शो पर पेरेंट्स को लेकर अश्लील कमेंट करने की वजह से पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahabadia) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. उन्होंने माता-पिता के निजी पलों को लेकर एक भद्दा कमेंट किया जिसको लेकर देश भर में उनके खिलाफ आलोचना और FIR दर्ज होना शुरू हो गईं. इसी बीच अल्लाहबादिया ने सुप्रीम कोर्ट की ओर रुख किया है. अब खबर सामने आई है कि सुप्रीम कोर्ट देश भर के विभिन्न स्थानों पर दर्ज FIR में आगामी दो-तीन दिन में सुनवाई कर सकता है.
देश भर में FIR दर्ज
सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की पीठ ने रणवीर अल्लाहबादिया की तरफ से पेश हुए अभिनव चंद्रचूड़ से कहा कि तत्काल सूचीबद्ध करने के लिए अनुमति नहीं देंगे. पॉडकास्टर इलाहाबादिया ने कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में माता-पिता और सेक्स पर टिप्पणी की जिसके बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया. इस मामले में देश के विभिन्न हिस्सों में उनके और अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. इसी बीच असम पुलिस अभद्र कमेंट को लेकर मामले की जांच में शामिल होंने के लिए पुणे पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि पुणे में समय रैना का घर है.
कॉमेडी शो से एपिसोड हटाने को कहा
गुवाहाटी स्थित एक निवासी ने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में मौजूद लोगों के खिलाफ अश्लीलता के मामले में केस दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि यूट्यूब के एक शो में अश्लीलता को बढ़ावा दिया गया. इस शो में रणवीर अल्लाहबादिया और समय रना के अलावा आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्व मखीजा भी शामिल हुए थे. इससे पहले मुंबई पुलिस ने अल्लाहबादिया को मुबंई के खार पुलिस स्टेशन में उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया था. साथ ही महाराष्ट्र साइबर विभाग ने भी आईटी अधिनियम से संबंधित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है और कॉमेडी शो के सभी एपिसोड्स को हटाने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें- अगर मेरी पत्नी ISI एजेंट है, तो मैं RAW एजेंट हूं’, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने आरोपों पर किया पलटवार