Home Entertainment Nitesh Tiwari की ‘रामायण’ पर पहली बार तोड़ी Ranbir Kapoor ने चुप्पी, ‘श्री राम’ का रोल करने को लेकर कह दी ऐसी बात

Nitesh Tiwari की ‘रामायण’ पर पहली बार तोड़ी Ranbir Kapoor ने चुप्पी, ‘श्री राम’ का रोल करने को लेकर कह दी ऐसी बात

by Preeti Pal
0 comment
Nitesh Tiwari की 'रामायण' पर पहली बार तोड़ी Ranbir Kapoor ने चुप्पी, 'श्री राम' का रोल करने को लेकर कह दी ऐसी बात

Ranbir Kapoor on playing Lord Ram: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर काफी वक्त से नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में एक्टर ने पहली बार इस बिग प्रोजेक्ट पर बात की है.

09 December, 2024

Ranbir Kapoor on playing Lord Ram: रणबीर कपूर काफी वक्त से नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ को लेकर चर्चा में हैं. इस प्रोजेक्ट को लेकर पहली बार रणबीर ने अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने बताया कि फिल्म के पहले पार्ट की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इस बीच रणबीर कपूर ने भगवान ‘राम’ और ‘रावण’ की कहानी को भारत की सबसे महान कहानी बताया. उन्होंने कहा कि ‘रामायण’ में काम करना उनके लिए बहुत बड़ा मौका था.

अब शुरू होगी पार्ट 2 की शूटिंग

रणबीर कपूर ने बताया कि वो जल्द ही ‘रामायण’ के दूसरे भाग की शूटिंग करेंगे. रणबीर ने कहा- ‘मैं फिलहाल रामायण नाम की एक फिल्म पर काम कर रहा हूं, जो भारत की सबसे महान कहानी है. इसे नमित मल्होत्रा प्रोड्यूसर ​​कर रहे हैं. इस फिल्म में दुनिया भर के कलाकार, क्रिएटर और अलग-अलग क्रू मेंबर शामिल हैं. इस फिल्म को दो भागों में बनाया गया है. भगवान राम और रावण की कहानी भारत की सबसे महान कहानी है’. रणबीर कपूर ने कहा कि मैं ‘रामायण’ का हिस्सा बनने के लिए और ‘भगवान राम’ की भूमिका निभाने के लिए बहुत आभारी हूं. ये एक ऐसी फिल्म है जिसमें सब कुछ है. यह भारतीय संस्कृति के बारे में सिखाती है’.

यह भी पढ़ेंः Bollywood का ‘धरम’, जो He-Man बनकर 60 सालों से कर रहा है लोगों के दिलों पर राज

कब रिलीज होगी फिल्म

नितेश तिवारी की ‘रामायण’ दो भागों में रिलीज होगी. ‘रामायण’ का पहला भाग साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगा. दूसरा भाग साल 2027 में रिलीज होगा. इस फिल्म में साउथ की मशहूर एक्ट्रेस साई पल्लवी ‘माता सीता’ के रूप में नजर आएंगी. इसके अलावा KGF स्टार यश ‘रावण’ का किरदार निभाएंगे. लारा दत्ता ‘कैकेयी’ के रोल में और सनी देओल ‘हनुमान’ का किरदार निभाने वाले हैं. वहीं, शीबा चड्ढा ‘रामायण’ में ‘मंथरा’ की भूमिका में नजर आएंगी. इस साल की शुरुआत में फिल्म के सेट से एक लीक हुई तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं जिसमें रणबीर और साईं ‘भगवान राम’ और ‘माता सीता’ के लुक में नजर आ रहे थे.

यह भी पढ़ेंः दुनिया भर में Pushpa 2 की कमाई पहुंची 600 करोड़ के पार, 3 दिनों में ही Allu Arjun की फिल्म ने कर दिखाया कमाल

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00