Ram Navami 2024: आज भारत में भगवान श्री राम के जन्मदिवस के मौके पर उत्सव मनाया जा रहा है. राम नवमी के खास मौके पर उन एक्टर्स के बारे में जानते हैं जिन्होंने भगवान राम का किरदार निभाकर सुर्खियां बटोरीं.
17 April, 2024
Ram Navami 2024: आज देश में राम नवमी का उत्सव मनाया जा रहा है. हर तरफ राम के नाम की धूम मची है. राम के नाम से हमारा बॉलीवुड भी अछूता नहीं रहा. दशकों से भगवान राम और रामायण पर फिल्में और टीवी शोज बनते आए हैं जिन्हें दर्शकों ने भी खूब सराहा. ऐसे में आज हम उन कलाकारों के बारे में जानेंगे जिन्होंने पर्दे पर भगवान श्री राम का रोल निभाया.
Arun Govil
जब भी राम की बात होती है तो रामानंद सागर की रामायण का जिक्र जरूर होता है. रामानंद सागर के टीवी सीरीयल ‘रामायण’ में एक्टर अरुण गोविल भगवान राम का रोल निभाकर जैसे अमर ही हो गए. उन्हें लोग भगवान की तरह पूजने लगे थे.
Gurmeet Choudhary
एक्टर गुरमीत चौधरी ने भी छोटे पर्दे पर भगवान राम का किरदार निभाकर खूब वाहवाही लूटी. उन्होंने टीवी सीरियल ‘रामायण’ में श्री राम का रोल निभाया और उनकी पत्नी और देबीना बनर्जी ने माता सीता का किरदार निभाया था.
Jeetendra
बॉलीवुड एक्टर जितेंद्र भी अपने करियर में भगवान श्री राम का करिदार निभा चुके हैं. साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘लव कुश’ में जया प्रदा माता सीता के किरदार में और जितेंद्र राम जी के रोल में दिखाई दिए. आप इस फिल्म को जी5 पर देख सकते हैं.
Prabhas
पिछले साल की सबसे कंट्रोवर्शियल मूवी ‘आदिपुरुष’ में साउथ स्टार प्रभास ने भगवान श्री राम का रोल निभाया था. वहीं, माता सीता के रोल में कृति सेनन ने भी फैन्स का दिल जीता. ओम राउत के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को आप फिल्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
Jr NTR
फिल्म RRR की सफलता के बाद जरिए जूनियर एनटीआर एक ग्लोबल स्टार बन गए हैं. हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि जूनियर एनटीआर भी भगवान श्रीराम का किरदार निभा चुके हैं. उन्होंने ‘बालारामायणम’ में श्रीराम का रोल किया था.
यह भी पढ़ेंः Breakup Song: बॉलीवुड के ये 5 ब्रेकअप सॉन्ग बने टूटे दिलों की आवाज