Rakul Preet Singh: ग्रीन कार्पेट पर रकुल प्रित सिंह ने कहा कि उन्होंने अपकमिंग फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ की शूटिंग शुरू कर दी है. साउथ फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कही यह बड़ी बात.
29 September, 2024
Rakul Preet Singh: साउथ इंटरटेनमेंट इंडस्टी बॉलीवुड की तरह बहुत बड़ी है. इसके बारे में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने कहा कि उन्हें लगता है कि साउथ इंडस्ट्री की एक्सेप्टेंस और पॉपुलैरिटी हमेशा थी, बात सिर्फ इतनी है कि ये अब सीमाओं के पार प्रतीत नहीं होता है.
शुरू हुई फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ की शूटिंग
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि साउथ सिनेमा हमेशा बहुत बड़ा था. बहुत से लोगों ने सेट मैक्स और सोनी मैक्स पर उन फिल्मों को देखा, अच्छा है, पहुंच हमेशा से थी लेकिन मुझे लगता है कि OTT और डिजिटल रेव्युलेशन की शुरुआत के साथ क्या हुआ है. यह एक ऐसा मंच बन गया है जहां आप लैंग्वेज बैरियर के पार भारतीय सिनेमा का जश्न मना सकते हैं और ये अमेजिंग है मेरे लिए ये सचमुच बहुत गर्व की बात है.’ बता दें कि ग्रीन कार्पेट पर रकुल प्रित सिंह ने कहा कि उन्होंने अपकमिंग फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ की शूटिंग शुरू कर दी है.
‘बड़े मियां छोटे मियां’ के डायरेक्टर पर आरोप
जून में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के अध्यक्ष बी.एन. तिवारी ने PTI वीडियो को बताया था कि दिग्गज प्रोड्यूसर पर उनकी तीन फिल्मों ‘मिशन रानीगंज’, ‘गणपथ’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में काम करने वाले क्रू मैंबर्स का 65 लाख रुपये से ज्यादा का बकाया है. हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने कथित तौर पर 7 करोड़ रुपये का बकाया न चुकाने को लेकर वासु भगनानी पर मुकदमा दायर किया था.
नेटफ्लिक्स इंडिया पर भी लगा था आरोप
पिछले हफ्ते, भगनानी ने नेटफ्लिक्स इंडिया पर फिल्म अधिकारों को लेकर 47.37 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन प्रमुख OTT प्लेटफॉर्म ने इस आरोप को खारिज कर दिया था. मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने भगनानी की दायर शिकायत की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: IIFA Awards: किंग खान को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, ‘एनिमल’ बनी बेस्ट फिल्म, जानिए किसने जीता कौन सा पुरस्कार