Mere Husband Ki Biwi: अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) अपनी अगली फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ (Mere Husband Ki Biwi) के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं.
02 January, 2025
Mere Husband Ki Biwi: अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) स्टारर कॉमेडी फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ (Mere Husband Ki Biwi) जल्द ही दर्शकों को एंटरटेन करने आ रही है. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया है. इस फिल्म को मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है. वो इससे पहले ‘हैप्पी भाग जाएगी’, ‘पति पत्नी और वो’ और ‘खेल खेल में’ जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं.
खास है मेरे हसबैंड की बीवी
मुदस्सर अजीज की ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ एक रोमांटिक फैमिली ड्रामा होगी जिसमें रकुल प्रीत सिंह, भूमि पेडनेकर और अर्जुन कपूर जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आएंगे. ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ को पूजा एंटरटेनमेंट बैनर के जरिए वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख प्रोड्यूस कर रहे हैं. हाल ही में कंपनी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन दिया- ‘यहां प्यार की ज्योमेट्री थोड़ी ट्विस्टेड है, क्योंकि ये लव ट्राइएंगल नहीं, पूरा सर्कल है!’
यह भी पढ़ेंः Bollywood star wives: 5 बॉलीवुड स्टार जिनकी खूबसूरत पत्नियां संभालती हैं करोड़ों का बिजनेस
कब रिलीज होगी फिल्म
अर्जुन कपूर की फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ 21 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर मुदस्सर अजीज ने कहा कि वो ऐसी कहानियां बताने में यकीन करते हैं जो लोगों का मनोरंजन करती हैं. साथ ही सभी उम्र के दर्शकों को मुस्कुराने पर मजबूर कर देती हैं. उन्होंने आगे कहा-‘मेरे हसबैंड की बीवी’ एक ऐसी फिल्म है जो रोमांटिक रिश्तों की परेशानियों को दिखाएगी. मैं हमेशा से फुल एंटरटेनमेंट के लिए जाना जाता हूं. ऐसी फिल्में जो दोस्तों और परिवारों को एक साथ लाती हैं, उन्हें हंसाती हैं. इस फिल्म के साथ भी हमने यही लक्ष्य रखा है’.
यह भी पढ़ेंः Arman Malik Wedding: अरमान मलिक ने गर्लफ्रेंड Aashna Shroff के साथ की शादी, जानें कौन है सिंगर की खूबसूरत पत्नी