Home Entertainment Rajat Dalal और Asim Riaz के बीच Live शो में क्यों हुई भयंकर लड़ाई ? बीच-बचाव में आए Shikhar Dhawan

Rajat Dalal और Asim Riaz के बीच Live शो में क्यों हुई भयंकर लड़ाई ? बीच-बचाव में आए Shikhar Dhawan

by Live Times
0 comment
rajat vs asim

Rajat Dalal VS Asim Riaz: रजत और असीम के बीच भयंकर लड़ाई हो गई है, जहां शिखर धवन को बीच में आना पड़ा. उन्होंने दोनों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन लाइव शो में हुई इस हाथापाई ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है.

Rajat Dalal VS Asim Riaz: रजत दलाल हो या आसिम रियाज, दोनों ही अपने गुस्से को लेकर कई बार विवादों में फंसते नजर आ चुके हैं. कई बार इन लोगों को टीवी पर भी हाथापाई करते हुए देखा गया है. खास बात तो यह है कि दोनों ही बिग बॉस’ के अलग-अलग सीजन्स में नजर आ चुके हैं और अपनी लड़ाई को लेकर चर्चा में आए थे. बता दें कि आसिम को तो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में रोहित शेट्टी के साथ भी बदतमीजी करते देखा गया था जिसे लेकर काफी बवाल हुआ था. रोहित ने उन्हें अपने शो से बाहर कर दिया था. वहीं अब ये दोनों एक इवेंट में आपस में ही भिड़ गए हैं, जिसका वीडियो सामने आया है और आते ही वीडियो वायरल हो चुका है. वहीं रुबीना दिलैक दोनों के बीच में फंस गईं और क्रिकेटर शिखर धवन बीच बचाव में नजर आए.

क्यों हुई दोनों की लड़ाई ?

बिग बॉस 18 से बाहर आने के बाद रजत दलाल बैटलग्राउंड शो का हिस्सा बने है जिसमें आसिम रियाज भी नजर आ रहे हैं. वहीं इस शो में भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन और टीवी एक्ट्रेस रूबीना दिलैक भी मौजूद हैं. अब इसी लाइव शो के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई, जो इतनी बढ़ गई कि रजत दलाल ने आसिम रियाज को धक्का ही दे दिया. जैसे ही दोनों के बीच लड़ाई बढ़ने लगी इसे देख शिखर धवन बीच में आए.

लड़ाई से चौंके लोग

शिखर धवन ने दोनों को शांत करने की कोशिश की. हालांकि इस हाथापाई ने फैंस को चौंका दिया है. इस भयंकर झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ , जिसमें लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं और दोनों को ट्रोल भी कर रहे हैं. हालांकि अभी तक नहीं पता चला कि दोनों के बीच ये लड़ाई किस वजह से शुरू हुई थी.

लड़ाई या सिर्फ मजाक

अभी इस वीडियो को देखने से यह साफ नहीं हुआ है कि ये लड़ाई सच में हुई या फिर कोई मजाक है. क्योंकि आप जानते हैं आजकल ऐसी चीजें की जाती है ताकि लाइमलाइट और ट्रेंड में आ सके. इससे पहले आपको याद होगा कि कैसे दिग्विजय सिंग राठी के साथ हुई लड़ाई को लेकर रजत चर्चा में आ गए थे. फिर बाद में दोनों ने साफ किया कि वो सिर्फ एक मजाक था और यही वजह है कि लोगों को शक है कि असीम के साथ रजत की लड़ाई हुई भी है या नहीं.

यह भी पढ़ें: Salman Khan की इन FLOP फिल्मों के बाद सिकंदर तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड, मचाएगी धमाल

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00