Raj Khosla: राज खोसला का नाम हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्माता-निर्देशकों में शामिल है. उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर जानते हैं राज खोसला के बारे में कुछ दिलचस्प बातें.
31 May, 2024
Raj Khosla: पंजाब के राहों में पैदा हुए राज खोसला ने हिंदी सिनेमा में वो मुकाम हासिल किया जिसकी चाह आज भी बड़े निर्माता-निर्देशक रखते हैं. अपनी बेहतरीन फिल्मों के जरिए उन्होंने हिंदी सिनेमा को अलग पहचान दिलवाई. यही वजह है कि हिंदी सिनेमा में राज खोसला का नाम सबसे बेहतरीन निर्माता-निर्देशकों की लिस्ट में आज भी शामिल है. वैसे, उन्हें एक्ट्रेसेस का डायरेक्टर भी कहा जाता था. आज राज खोसला की बर्थ एनिवर्सरी पर जानते हैं उनके बारे में कुछ ऐसी ही दिलचस्प बातें.
महिलाओं का डायरेक्टर
60 के दशक में राज खोसला ही ऐसे डायरेक्टर थे जिन्होंने अपनी फिल्मों में महिलाओं को उनके बेस्ट रूप में दिखाया. फिर चाहे फिल्म CID में वहीदा रहमान का किरदार हो या ‘वो कौन थी’ में साधना का. इसके अलावा साल 1966 में रिलीज हुई फिल्म ‘दो बदन’ में उन्होंने आशा पारेख को भी बड़ी खूबसूरती से पर्दे पर उतारा. वहीं, उनकी फिल्म ‘दो रास्ते’ ने मुमताज को घर-घर में मशहूर कर दिया. साल 1978 में रिलीज हुई फिल्म ‘मैं तुलसी तेरे आंगन की’ के लिए तो नूतन को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.
बनना चाहते थे सिंगर
कम ही लोग जानते हैं कि राज खोसला क्लासिकल सिंगर बनना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने ट्रेनिंग भी ली थी. यही वजह है कि वो काम की तलाश में मुंबई आए. इसके बाद कुछ समय तक उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो में म्यूजिक स्टॉफ के तौर पर काम किया. किस्मत तब पलटी जब देव आनंद ने उन्हें गुरु दत्त से मिलवाया. गुरुदत्त के साथ राज खोसला ने सिनेमा की बारीकियों को समझा. संगीत के बारे में उनकी समझ राज खोसला की फिल्मों के गानों की खूबसूरती में साफ झलकती थी. आज भले ही वो दुनिया में नहीं रहे लेकिन उनका काम हिंदी सिनेमा में सदा याद किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः MR. & MRS. MAHI: रिलीज हुई जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म, सिर्फ 99 रुपये में मिलेगी टिकट