Raj Kapoor@100: जब बात होती है हिंदी सिनेमा के गोल्डन एरा की तो शोमैन राज कपूर का जिक्र जरूर होता है. अगर आप भी उस सुनहरे दौर को मिस करते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है.
04 December, 2024
Raj Kapoor@100: हिंदी सिनेमा के सुनहरा दौर यानी गोल्डन इरा को बहुत से लोग अभी भी मिस करते हैं. 50 और 60 के दशक में हिंदी सिनेमा में ऐसी-ऐसी फिल्में बनी हैं जिनका क्रेज आज भी कम नहीं हुआ है. वहीं, जब बात होती है सिनेमा के सुनहरे दौर की तो राज कपूर का जिक्र जरूर होता है. ऐसे में शोमैन राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर पूरे भारत में उनकी कई बेहतरीन फिल्में रिलीज की जाएंगी.
सिनेमा का सुनहरा दौर
राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी मनाने के लिए 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक पूरे भारत में शोमैन की ‘आग’, ‘आवारा’, ‘श्री 420’, ‘संगम’ और ‘बॉबी’ जैसी 10 फिल्में दिखाई जाएंगी. राज कपूर के पोते और एक्टर रणबीर कपूर ने पिछले महीने अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में अपने दादा को याद करते हुए इस बारे में अनाउंसमेंट की थी.
यह भी पढ़ेंः रिकॉर्ड ओपनिंग के लिए तैयार Pushpa 2, पहले दिन Allu Arjun की फिल्म देखने उमड़ेगी लाखों की भीड़
14 नवंबर से होगी शुरुआत
राज कपूर की 100वीं जयंती 14 दिसंबर को है. इससे एक दिन पहले से उनकी फिल्मों की स्क्रीनिंग शुरू हो जाएगी जो 15 दिसंबर तक चलेगी. राज कपूर की फिल्मों के शो 40 शहरों और पीवीआर-आइनॉक्स और सिनेपोलिस के 135 सिनेमाघरों में होंगे. खास बात ये है कि इन सभी सिनेमाघरों में फिल्म की टिकट की कीमत सिर्फ 100 रुपये होगी. राज कपूर के सबसे बड़े बेटे रणधीर कपूर ने कहा कि वे चाहते हैं कि दर्शक उनके पिता के जादू और विरासत को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखें.
फिर चलेगा शोमैन का जादू
‘आवारा’, ‘श्री420’, ‘आग’, ‘संगम’ और ‘बॉबी’ के अलावा ‘बरसात’, ‘जागते रहो’, ‘जिस देश में गंगा बहती है’, ‘मेरा नाम जोकर’ और ‘राम तेरी गंगा मैली’ जैसी फिल्में भी राज कपूर की 100वीं जयंती के मौके पर दिखाई जाएगी. आपको बता दें कि राज कपूर ना सिर्फ एक बेहतरीन एक्टर थे बल्कि उन्हें जमाना एक शानदार डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर भी जानता है. फिल्म स्टार पृथ्वीराज कपूर के बेटे राज कपूर ने साल 1935 में फिल्म ‘इंकलाब’ में एक बाल कलाकार के रूप में काम किया. उन्होंने ही साल 1948 में आर.के. फिल्म्स स्टूडियो की स्थापना की थी. राज कपूर पहले भारतीय एक्टर और फिल्म मेकर थे, जिन्होंने इंडियन सिनेमा को दुनिया भर में पहुंचाया था. रूस, उज्बेकिस्तान औ जॉर्जिया जैसे देशों में उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग थी.
यह भी पढ़ेंः Raid 2 Postpone: फिर टली Ajay Devgn की फिल्म ‘रेड 2’ की रिलीज, जानें अब कब छापा मारेंगे ‘सिंघम’