Home Entertainment Raid 2 Postpone: फिर टली Ajay Devgn की फिल्म ‘रेड 2’ की रिलीज, जानें अब कब छापा मारेंगे ‘सिंघम’

Raid 2 Postpone: फिर टली Ajay Devgn की फिल्म ‘रेड 2’ की रिलीज, जानें अब कब छापा मारेंगे ‘सिंघम’

by Preeti Pal
0 comment
raid 2

Raid 2 Postpone: बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन के फैन्स उनकी फिल्म ‘रेड 2’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, अभी उन्हें इसे देखने के लिए थोड़ा और सब्र करना होगा.

04 December, 2024

Raid 2 Postpone: सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ दीवाली के मौके पर रिलीज हुई थी जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. रोहित शेट्टी की इस मल्टीस्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का शानदार कलेक्शन कर लिया है. इसके बाद अब फैन्स को अजय की अगली फिल्म ‘रेड 2’ का इंतजार है, जिसकी चर्चा पिछले काफी वक्त से हो रही है. हालांकि, पहले ये फिल्म अगले साल फरवरी में रिलीज होनी थी. लेकिन अब अजय देवगन की ‘रेड 2’ की रिलीज डेट टल गई है. यानी अब ‘सिंघम’ के चाहने वालों को इस फिल्म के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा.

रेड 2 की नई रिलीज डेट

अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘रेड 2’ पहले 21 फरवरी, 2025 को रिलीज होने वाली थी. हालांकि, अब ये फिल्म अगले साल मई में रिलीज होगी. हालांकि, इस फिल्म की रिलीज डेट पहली बार बदली नहीं गई है. इससे पहले ‘रेड 2’, 15 नवंबर, 2024 को रिलीज होने वाली थी. आपको बता दें कि अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ साल 2018 में रिलीज हुई थी जिसमें उन्होंने IRS ऑफिसर अमय पटनायक का रोल किया था. इस फिल्म को राज कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया था. अब सेम डायरेक्टर के साथ अजय अपनी फिल्म का सीक्वल लेकर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः आज होगी Naga Chaitanya और Sobhita की शादी, राम चरण, महेश बाबू से लेकर ये स्टार्स होंगे जश्न में शामिल

ये एक्टर भी देंगे साथ

‘रेड 2’ में अजय देवगन के अलावा रितेश देशमुख, वाणी कपूर और रजत कपूर भी अहम भूमिका में हैं. असके अलावा बात करें अजय देवगन के बाकी अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में तो जल्द ही वह अपनी फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ के सीक्वल में दिखाई देंगे. साथ ही उनके पास अभिषेक कपूर की ‘आजाद’ और रोहित शेट्टी की ‘गोलमाल 5’ और अनीस बज्मी की ‘साढ़े साती’ जैसी बड़ी फिल्में भी पाइपलाइन में हैं.

यह भी पढ़ेंः रिकॉर्ड ओपनिंग के लिए तैयार Pushpa 2, पहले दिन Allu Arjun की फिल्म देखने उमड़ेगी लाखों की भीड़

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00