Pushpa : The Rule: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर चुकी है. कहा जा रहा है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म पहले दिन तगड़ी कमाई करने की तैयारी में है.
04 December, 2024
Pushpa : The Rule: अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ अपनी रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि पहले दिन इस फिल्म को 50-60 लाख दर्शक मिलेंगे. इसके अलावा वीकेंड पर ये संख्या 150 करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकती है. ऑनलाइन टिकटिंग वेबसाइट बुकमाईशो के मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ उनके प्लेटफॉर्म पर सबसे तेजी से बिकने वाली एक मिलियन टिकटें पार करने वाली फिल्म बन चुकी है.
प्रभास की फिल्म को छोड़ा पीछे
एडवांस बुकिंग के मामले में ‘पुष्पा 2’ ने ‘कल्कि 2898 AD’, ‘बाहुबली 2’ और ‘KGF 2’ जैसी बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं, अल्लू अर्जुन की फिल्म के बारे में बात करते हुए PVR आईनॉक्स के CEO गौतम दत्ता का कहना है कि ‘पुष्पा’ का सीक्वल पहले से ही कल्ट हिट बनने की राह पर है. उन्होंने कहा- ‘पुष्पा’ 800-1000 करोड़ रुपये की कमाई करेगी. पहले ही दिन हमें करीब 10 लाख दर्शक मिलने की उम्मीद है.
वीकेंड पर होगा कमाल
उम्मीद है कि ‘पुष्पा 2’ का हिंदी वर्जन वीकेंड में 300 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लेगा. वहीं, अल्लू अर्जुन की फिल्म को लेकर देश के दक्षिण और उत्तरी हिस्सों में खूब क्रेज देखा जा रहा है. देश के लगभग हर बड़े शहर में फिल्म की एडवांस बुकिंग अच्छी-खासी चल रही है. बिहार में भी पहले से ही फिल्म की टिकटें बिक हो चुकी हैं. इसी से अल्लू अर्जुन की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है. अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2’, 5 दिसंबर को दुनियाभर में हिंदी, तमिल, कन्नड़, बंगाली और मलयालम में रिलीज़ होने वाली है.
यह भी पढ़ेंः आज होगी Naga Chaitanya और Sobhita की शादी, राम चरण, महेश बाबू से लेकर ये स्टार्स होंगे जश्न में शामिल