Home Entertainment Pushpa 2 Screening Death Case: रात जेल में बिताने के बाद घर पहुंचा Pushpa, सिक्युरिटी का किया गया इंतज़ाम

Pushpa 2 Screening Death Case: रात जेल में बिताने के बाद घर पहुंचा Pushpa, सिक्युरिटी का किया गया इंतज़ाम

by Preeti Pal
0 comment
Allu Arjun Arrested

Pushpa 2 Screening Death Case: ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर में मची भगदड़ के दौरान एक महिला की मौत के सिलसिले में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, अब एक्टर को इस केस में जमानत मिल चुकी है.

14 December, 2024

Pushpa 2 Screening Death Case: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी. इसी सिलसिले में शुक्रवार को अल्लू अर्जुन गिरफ्तार किए गए. इसके बाद स्थानीय जेल में रात बिताने के बाद, अल्लू अर्जुन तेलंगाना उच्च न्यायालय द्वारा दी गई अंतरिम जमानत के बाद शनिवार को जेल से बाहर आ चुके हैं. उच्च न्यायालय से राहत मिलने के बावजूद पैन इंडिया स्टार अर्जुन को शुक्रवार की रात जेल में बितानी पड़ी.

रात बितानी पड़ी जेल में

जमानत मिलने के बाद भी अल्लू अर्जुन को एक रात जेल में बितानी पड़ी. दरअसल, अधिकारियों को शुक्रवार देर रात तक जमानत आदेश की प्रति नहीं मिली थी. वहीं, एक्टर के वकील अशोक रेड्डी ने बताया कि अल्लू अर्जुन को रिहा कर दिया गया है. अशोक रेड्डी ने दावा किया कि जेल अधिकारियों ने उच्च न्यायालय के आदेश की प्रति मिलने के बाद भी अल्लू अर्जुन को रिहा नहीं किया. सरकार और विभाग से पूछना है कि उन्होंने आरोपी को रिहा क्यों नहीं किया. हाई कोर्ट का आदेश बहुत क्लियर है. जेल अधिकारियों को आदेश मिलते ही उन्हें आरोपी को रिहा कर देना चाहिए. आदेश के बावजूद, उन्होंने रिहा नहीं किया, इसका जवाब देना होगा. यह एक अवैध हिरासत है. हम इसके लिए कानूनी कदम उठाएंगे.

यह भी पढ़ेंः Yash Raj Films ने अनाउंस की Mardaani 3, ‘शिवानी शिवाजी रॉय’ बनकर फिर पर्दे पर छाएंगी Rani Mukerji

स्पेशल ट्रीटमेंट

अल्लू अर्जुन के वकील के अनुसार, एक्टर को जेल में ‘विशेष श्रेणी के कैदी’ के रूप में रखा गया था. आपको बता दें कि अल्लू को शुक्रवार सुबह उनके घर से गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद उन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. हालांकि, अल्लू अर्जुन के वकीलों ने उच्च न्यायालय का रुख किया और अंतरिम जमानत हासिल की. वैसे, अल्लू अर्जुन की रिहाई के बाद पुलिस ने उनके प्रशंसकों की भीड़ बढ़ने की आशंका के चलते एक्टर के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है.

क्यों गिरफ्तार हुए अल्लू अर्जुन?

4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मचने के दौरान एक 35 साल की महिला की मौत हो गई. इस बीच महिला के 8 साल के बेटे को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया. दरअसल,’पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर पर अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए हजारों प्रशंसक उमड़ पड़े थे. इस घटना के बाद, मृतक महिला के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की अलग-अलग धाराओं के तहत अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर के मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज किया.

यह भी पढ़ेंः Allu Arjun: अल्लू अर्जुन को हुई 14 दिन की जेल, जानें HC ने जमानत पर क्या सुनाया फैसला

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00