Rashmika Mandanna: रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने कई बड़ी हिट फिल्मों में काम किया है. हालांकि, उन्होंने एक ऐसी फिल्म का ऑफर रिजेक्ट किया है जिसने बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई की थी.
01 January, 2025
Rashmika Mandanna: रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों अपनी फिल्म ‘पुष्पाः द रूल’ (Pushpa: The Rule) की सक्सेस एंजॉय कर रही है. 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने दुनिया भर में 1700 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. जहां, ‘एनिमल’ की सफलता के साथ रश्मिका मंदाना के लिए साल 2023 भी बेहतरीन रहा तो वहीं, ‘पुष्पा 2’ ने उनका 2024 भी खास बना दिया. अपने 8 साल के फिल्मी करियर में रश्मिका मंदाना ‘सीता रामम’, ‘डियर कॉमरेड’ और ‘गीता गोविंदम’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुकी हैं. हालांकि, उन्होंने कई ऐसी फिल्मों को रिजेक्ट भी किया है जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं. एक फिल्म ने तो 300 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वो भी कोविड के दौर में.
इस फिल्म को कहा ‘ना’
रश्मिका मंदाना को लोकेश कनगराज की फिल्म ‘मास्टर’ के लिए अप्रोच किया गया था. बाद में उनकी जगह मालविका मोहनन को फिल्म में कास्ट किया गया. इसमें थलपति विजय और विजय सेतुपति जैसे कलाकार लीड रोल में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेट्स की कमी के कारण रश्मिका मंदाना ने थलपति विजय की फिल्म में काम करने से मना कर दिया था. खास बात ये है कि तेलुगु फिल्म ‘मास्टर’ साल 2021 में रिलीज़ हुई थी. उसी साल रश्मिका की ‘पुष्पा: द राइज़’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई. ‘मास्टर’ बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी सफलता के रूप में उभरी. इस एक्शन-थ्रिलर ने उस साल लगभग 300 करोड़ रुपये के आस-पास बिजनेस किया था.
रश्मिका मंदाना के 8 साल
आपको बता दें कि रश्मिका मंदाना को फिल्म इंडस्ट्री में काम करते-करते 8 साल पूरे हो चुके हैं. उन्होंने साल 2016 में रक्षित शेट्टी की कन्नड़ फिल्म ‘किरिक पार्टी’ से डेब्यू किया था. पहली ही फिल्म से रश्मिका ने लोगों के दिलों को जीतना शुरू कर दिया था. उन्होंने साल 2022 में अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता के साथ फिल्म ‘गुडबाय’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद रश्मिका मंदाना ‘मिशन मजनू’ और ‘एनिमल’ जैसी हिंदी फिल्मों में भी काम किया. साल 2023 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर वो काफी चर्चा में रहीं. इस फिल्म में रश्मिका बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणबीर कपूर के साथ नजर आई थीं.