Pushpa 2: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) बॉक्स ऑफिस पर नए-नए रिकॉर्ड बना रही है. इस बीच मेकर्स ने फिल्म के नए वर्जन को लेकर अनाउंसमेंट की है.
08 January, 2025
Pushpa 2: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun), रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa: The Rule) बॉक्स ऑफिस पर 1800 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है. वहीं, हाल ही में फिल्म निर्माताओं ने ‘पुष्पा 2’ में 20 मिनट की एक्स्ट्रा फुटेज जोड़ी है. अब जल्द ही फैन्स इस पैन इंडिया फिल्म का नया वर्जन देखेंगे.
कब रिलीज होगा पुष्पा का नया वर्जन
‘पुष्पाः द रूल’ का नया एडिशन 11 जनवरी को रिलीज किया जाएगा. आपको बता दें कि तेलुगु ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने अब तक दुनिया भर में 1831 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. इस आंकड़े के साथ अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. सुकुमार के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 5 दिसंबर, 2024 को हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा के साथ दुनिया भर में रिलीज़ हुई थी.
यह भी पढ़ेंः OTT New Release: ये हफ्ता भी होगा फुल एंटरटेनिंग, OTT पर होगी नई सीरीज और रिएलिटी शोज की भरमार
क्यों होगा खास?
‘पुष्पा 2’ का रीलोडेड वर्जन 20 मिनट की एक्स्ट्रा फुटेज के साथ 11 जनवरी को सिनेमाघरों में आ रहा है. अब फैन्स वाइल्डफायर को ज्यादा दमदार रूप में देखेंगे. आपको बता दें कि सुकुमार की ‘पुष्पाः द रूल’ दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी भारतीय फिल्म है. अभी इसका कलेक्शन आमिरा खान की फिल्म ‘दंगल’ को पीछे नहीं छोड़ पाया है. ‘दंगल’ ने दुनिया भर में 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. हालांकि, उम्मीद है कि नए वर्जन के साथ ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर अभी और कमाल करेगी. यानी जल्द ही अल्लू अर्जुन की ये फिल्म ‘दंगल’ का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
यह भी पढ़ेंः Royal Family से होने के बाद भी मिडिल क्लास रहे Irrfan Khan, जिंदगी भर पिता से कह नहीं पाए सबसे जरूरी बात