Pushpa 2 cast Fees: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. इस फिल्म के लिए कास्ट ने मेकर्स से मोटी रकम वसूल की है.
10 December, 2024
Pushpa 2 cast Fees: इस साल की सबसे बड़ी फिल्म ‘पुष्पा 2’ फाइनली सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इस एक्शन फ़िल्म में अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा राज’ के रूप में वापस आ चुके हैं. वहीं, रश्मिका मंदाना और फ़हाद फ़ासिल भी अपने-अपने किरदारों में लौट आए हैं. सीक्वल 5 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुका है. 400 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये फिल्म ओपनिंग वीकेंड में 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करके सुपरहिट हो चुकी है. साफ नजर आ रहा है कि इस फिल्म की कमाई रुकने वाली नहीं है.
नेशनल अवॉर्ड विनर
साल 2021 में रिलीज हुई ‘पुष्पा’ फ्रेंचाइज़ी के पहले पार्ट में अल्लू अर्जुन के काम को इतना पसंद किया गया कि इसके लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिया गया. खैर, इस फिल्म की सक्सेस के बाद अल्लू अर्जुन की फीस में अच्छी-खासी बढ़ोतरी हुई. कहा जा रहा है कि अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 2 के लिए मोटी फीस वसूली है, जिसके बाद वो भारत के सबसे महंगे एक्टर बन चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः 1 खून और 13 सस्पेक्ट, शुरुआत से अंत तक भरपूर सस्पेंस, दिमाग हिला देगा फिल्म का क्लाइमैक्स
भर गई पुष्पा की जेब
मनीकंट्रोल के मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ में ‘पुष्पा राज’ का रोल करने के लिए अल्लू अर्जुन ने 300 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम ली है. इसके बाद वह भारत के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर बन चुके हैं. इस मामले में अल्लू अर्जुन ने थलपति विजय और शाहरुख खान जैसे मेगास्टार्स को भी पछाड़ दिया है.
श्रीवल्ली की फीस
‘पुष्पा’ की पत्नी ‘श्रीवल्ली’ का किरदार निभाने के लिए रश्मिका मंदाना ने 10 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. ‘पुष्पा 1’ के लिए उन्हें 2 करोड़ रुपये मिले थे. ‘पुष्पा 2’ के विनर ‘भंवर सिंह शेखावत’ का रोल निभाने वाले एक्टर फहाद फासिल ने 8 करोड़ रुपये फीस ली है.
एक गाने के लिए इतने पैसे !
‘पुष्पा 2’ के गाने ‘किसिक’ में अल्लू अर्जुन के साथ नजर आने वालीं एक्ट्रेस श्रीलीला को 2 करोड़ रुपये मिले हैं. वहीं, सामंथा रूथ प्रभु ने पहले पार्ट में अपने वायरल सॉन्ग ‘ऊ अंतवा मावा..ऊ ऊ अंतवा’ के लिए 5 करोड़ चार्ज किए थे.
यह भी पढ़ेंः Baaghi 4 में हुई Sonam Bajwa की एंट्री, अब Tiger Shroff संग स्टंट करती दिखेंगी एक्ट्रेस