Pushpa 2 Box Office Collections: अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. पहले ही दिन इस पैन इंडिया फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
06 December, 2024
Pushpa 2 Box Office Collections: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पाः द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा रही है. 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म का क्रेज फैन्स के सिर चढ़कर बोल रहा है. ओपनिंग डे पर ही ‘पुष्पा 2’ ने बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड्स ब्रेक कर दिए हैं. इस पैन इंडिया फिल्म ने ओपनिंग डे पर भारत में प्रभास की ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
बाहुबली को छोड़ा पीछे
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पाः द रूल’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 190 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. जो किसी भी भारतीय फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग है. जैसा कि उम्मीद थी, ‘पुष्पा 2’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग डे के साथ सिनेमाघरों में धमाका किया और ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ के सात साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. अल्लू अर्जुन स्टारर इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन लगभग 190 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिसने पिछले रिकॉर्ड को लगभग 60 करोड़ रुपये के बड़े अंतर से पीछे छोड़ा है.
यह भी पढ़ेंः Allu Arjun की Pushpa 2 के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़, एक महिला की मौत और बेटा घायल
हर जगह पुष्पा 2 की धूम
‘पुष्पा 2’ ने हिंदी बेल्ट में रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत की है. इसके अलावा बाकी भाषाओं में भी अल्लू अर्जुन की फिल्म ने कमाल कर दिया है. ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में पुष्पा 2 ने RRR और KGF 2 के साथ-साथ ‘बाहुबली 2’ को भी पछाड़ दिया है. ये सभी फिल्में पुष्पा 2 के सामने लड़खड़ा गईं.
दूर तक जाएगा पुष्पा
वैसे भी रिलीज से पहले ही कहा जा रहा था कि ‘पुष्पा 2’ पहले वीकेंड में ही 300 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लेगी. अब पहले ही दिन इस फिल्म ने इतना शानदार कलेक्शन किया है जिसके बाद यकीन हो गया है कि पहला वीकेंड ‘पुष्पा 2’ के लिए बेहतरीन होने वाला है. वहीं, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के अलावा लोग फिल्म में फहाद फासिल के काम की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Pushpa 2 Review: क्यों देखें और क्यों ना देखें अल्लू अर्जुन की Pushpa 2? थिएटर जानें से पहले पढ़ लें ये मूवी रिव्यू