Pushpa 2 Advance Booking: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ रिलीज से पहले ही छाई हुई है. इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म RRR को भी पीछे छोड़ दिया है.
04 December, 2024
Pushpa 2 Advance Booking: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मचअवेटिड फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ रिलीज से पहले से ही बॉक्स ऑफ़िस पर धूम मचा रही है. एडवांस बुकिंग में ही फिल्म ने 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है, जो राम चरण और जूनियर एनटीआर की RRR से ज्यादा है. Sacnilk.com के अनुसार, ‘पुष्पा 2: द रूल’ भारत में अब तक प्री-सेल्स में 62.55 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. पूरे भारत में इस फिल्म के 28,000 से ज्यादा शो के लिए 20 लाख से अधिक टिकट बेची जा चुकी हैं.
RRR को छोड़ा पीछे
एडवांस बुकिंग के मामले में पुष्पा के सीक्वल ने एसएस राजामौली की RRR को पीछे छोड़ दिया है. RRR ने प्री-सेल स्टेज में 58.73 करोड़ रुपये कमाए थे. अब देखना ये है कि क्या ‘पुष्पा 2’ एडवांस बुकिंग स्टेज में ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ और ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ को पीछे छोड़ पाती है? जहां ‘बाहुबली 2’ ने एडवांस बुकिंग में 90 करोड़ रुपये तो वहीं, ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ ने 80 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था.
यह भी पढ़ेंः नाना पाटेकर को किस बात का अफसोस? ‘वनवास’ के प्रमोशन पर खोल दिया राज
पैन इंडिया फिल्म
अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा : द रूल’ सला 2021 में रिलीज हुई पैन-इंडिया फिल्म ‘पुष्पा: द राइज़’ का सीक्वल है. सुकुमार के डायरेक्शन में बने सीक्वल में एक बार फिर अल्लू अर्जुन अपने ‘पुष्पा राज’ वाले अवतार में दिखाई देंगे. सीक्वल में रश्मिका मंदाना भी अपने ‘श्रीवल्ली’ के रोल को दोहराती नजर आएंगी. इन दोनों के अलावा एक्टर फहाद फासिल इस फिल्म में विलेन ‘भंवर सिंह शेखावत’ के किरदार में दिखेंगे. ये फिल्म 5 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. पुष्पा 2 हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज़ होगी.
यह भी पढ़ेंः आखिरी वक्त पर बढ़ाई गई Pushpa 2 की टिकटों की कीमत, अल्लू अर्जुन ने किसको कहा- Thank You