Diljit Concert: मध्य प्रदेश के इंदौर में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के होने वाले कॉन्सर्ट के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया.
Diljit Concert: मध्य प्रदेश के इंदौर में मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ के दिल-लुमिनाटी कॉन्सर्ट से पहले बजरंग दल ने शो में शराब परोसने पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए शहर में विरोध प्रदर्शन किया. यह कॉन्सर्ट 8 दिसंबर को होना था लेकिन उसके पहले ही विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. वहीं विश्व हिंदू परिषद के सदस्य यश बचानी ने कहा कि बजरंग दल इस आयोजन के विरोध में एक बार फिर से सड़कों पर उतर सकते हैं और विरोध कर सकते हैं.
विरोध प्रदर्शन के दौरान लगे नारे
कॉन्सर्ट के पहले प्रदर्शनकारियों ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए. इस मुद्दे पर बात करते हुए बजरंग दल सामाजिक समरसता के जिला कॉर्डिनेटर तनु शर्मा ने कहा कि अभी आपने देखा है कि नशे को लेकर एक बहुत बड़ा कार्यक्रम हो रहा है. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ऐसे कार्यक्रमों का विरोध करता है, जहां शराब और अन्य नशीले पदार्थ खुलेआम परोसे जाते हैं. यही कारण है कि हम विश्व हिंदू परिषद के साथ मिलकर इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. हमने देखा था कि वहां पर नशे के बैनर लगे हुए थे. अगर शो में किसी भी तरह का नशीला पदार्थ परोसा जाएगा तो बजरंग दल बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर इसका विरोध करेगा.
पुलिस ने दी जानकारी
इस मुद्दे पर बात करते हुए जोन 2 के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने कहा कि इंदौर पुलिस कानून व्यवस्था की स्थिति से जुड़े मामले को गंभीरता से लेती है. मीडिया से बात करते समय उन्होंने कहा कि इंदौर पुलिस कानून व्यवस्था की स्थिति, महिला सुरक्षा और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के मामले को गंभीरता से लेती है. हमने यहां खुले में शराब परोसने और इसके सेवन की अनुमति नहीं दी है. उन्होंने आगे कहा कि हम हर चीज को संज्ञान में ले रहे हैं.
दिल-लुमिनाटी टूर पर हैं दिलजीत
बता दें कि इस समय दिलजीत दोसांझ अपने दिल-लुमिनाटी टूर पर हैं. इससे पहले भी पुणे शहर में पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ के संगीत समारोह में शराब परोसने का परमिट रद्द कर दिया था. यह फैसला एनसीपी पार्टी की युवा शाखा और वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल समेत कई लोगों के विरोध के बाद लिया गया था.
यह भी पढ़ें: Diljit Dosanjh के ये 5 गाने जिन्होंने जमाने को बनाया दीवाना