Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शादी की सारी रस्में शुरू हो गई हैं. ऐसे में प्रियंका शगुन लेकर जाती दिखीं.
Priyanka Chopra: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के घर जश्न का माहौल है. उनके भाई सिद्धार्थ चोपड़ा शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इसे लेकर शादी के कार्यक्रम भी शुरू हो चुके हैं. इस बीच प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने तस्वीर शेयर कर जानकारी दी कि प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं. अब देसी गर्ल भाई की शादी का शगुन लेकर जाती दिखीं. इस दौरान पैपराजी ने उनसे मालती से मुलाकात कराने की फरमाइश की.
देसी लुक में दिखीं प्रियंका
अपने भाई का शगुन लेकर जाते हुए प्रियंका देसी लुक में दिखीं. गाजरी कलर के सूट में वे बेहद खूबसूरत लगीं. इस दौरान उनके हाथ में शगुन का सामान नजर आया. प्रियंका हंसती-मुस्कुराती पैपराजी को पोज देती दिखीं. उनके चेहरे पर भाई की शादी की खुशी साफ नजर आई.
पैपराजी ने की मालती से मिलने की अपील
प्रियंका चोपड़ा से पैपराजी ने जब ठहरकर परिवार के साथ पोज देने को कहा तो एक्ट्रेस हाथ जोड़कर वहां से चली गईं. इस दौरान पैपराजी कहते दिखे, ‘हम मालती जी को मिस कर रहे हैं, एक बार हमें मालती से मिलवा दीजिए प्लीज’. इसे लेकर प्रियंका ने कुछ नहीं बोला और अपनी कार में जाकर बैठ गईं. प्रियंका ने हाल ही में मालती की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. आपको बता दें कि मामा की शादी के लिए मालती भी डांस प्रैक्टिस कर रही हैं.
डांस प्रैक्टिस में बिजी प्रियंका
प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा कि शादी का घर…!! मेरे भाई की शादी है. संगीत की प्रैक्टिस चल रही है. घर पर रहना अच्छा लग रहा है. मेरा दिल खुशी से झूम उठा है. वैसे कौन कहता है कि शादी आसान चीज है? कोई नहीं…लेकिन हां इसमें फन खूब है. अगले कुछ दिन जश्न के हैं’. इन तस्वीरों में प्रियंका की बेटी मालती भी नजर आ रही हैं. इससे पहले प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने फोटो शेयर कर लिखा था कि दूल्हे की मां… शादी के कार्यक्रम शुरू हो गए है.
मधु चोपड़ा ने शेयर की तस्वीरें
मधु चोपड़ा ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें देखा जा सकता है कि घर की सजावट का काम चल रहा है. इसके अलावा मेहंदी की रस्म की तैयारी हो रही है. मधु चोपड़ा ने फोटो शेयर की है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा और घर की अन्य महिलाएं नजर आ रही हैं. इसके साथ लिखा है कि बहना और भाभियां साजन की मेहंदी की तैयारी करते हुए. मधु चोपड़ा मेहमानों को दिए जाने वाले गिफ्ट पैकेट भी तैयार करती दिख रही हैं.
यह भी पढ़ें: झूठी खबर फैलाने वालों को झेलना पड़ेगा बच्चन परिवार का गुस्सा, अदालत तक पहुंचा मामला; जानें क्या है सच