Poonam Dhillon: पूनम ढिल्लों का नाम 80 के दशक की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शामिल था. 18 अप्रैल को पूनम अपना जन्मदिन मनाती हैं. उनके बर्थडे पर जानते हैं एक्ट्रेस के बारे में कुछ खास बातें
17 April, 2024
Poonam Dhillon: पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) ने 80 के दशक में लाखों दिलों पर राज किया. अपने करियर में उन्होंने बॉलीवुड के लगभग सभी बड़े निर्माता-निर्देशक और एक्टर के साथ काम किया. 18 अप्रैल, 1962 को पैदा हुईं पूनम ढिल्लों का जन्म कानपुर में हुआ. उनके पिता वायुसेना में एयरक्राफ्ट इंजीनियर थे. सिर्फ 15 साल की उम्र में पूनम ने बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया था. उनकी पहली फिल्म थी ‘त्रिशूल’ जो साल 1978 में रिलीज हुई थी. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), शशि कपूर (Shashi Kapoor) और संजीव कपूर (Sanjeev Kapoor) जैसे दिग्गज कलाकार के साथ पूनम को पहली ही फिल्म में काम करने का मौका मिला.
Poonam Dhillon movies
‘त्रिशूल’ की रिलीज से एक साल पहले पूनम ने मिस इंडिया यंग का खिताब अपने नाम कर लिया था. पहली फिल्म से ही पूनम लोगों की नजरों में आ गईं. इसके बाद उन्होंने ‘नूरी’, ‘दर्द’, ‘सोनी माहिवाल’, ‘आपस की बात’, ‘काला पत्थर’, ‘नाम’ और ‘कर्मा’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया. फिल्मों के अलावा पूनम ‘बिग बॉस’ के तीसरे सीजन में भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी हैं. उन्होंने ‘दिल दिया गल्ला दिल ही जाने’, ‘संतोषी मां’, ‘दिल ही तो है’ और ‘दिल बेकरार’ नाम के टीवी सीरियल्स में भी काम किया.
Poonam Dhillon Personal Life
अपने करियर के पीक पर पहुंचकर पूनम ढिल्लों ने प्रोड्यूसर अशोक ठकेरिया के साथ शादी करके घर बसा लिया. हालांकि, दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला. साल 1997 में पूनम और अशोक का तलाक हो गया. पूनम ढिल्लों तलाक के बाद अपने बच्चों के साथ अलग रहने लगी थीं.
यह भी पढ़ेंः Ram Navami 2024: ये स्टार्स निभा चुके हैं भगवान ‘श्री राम’ का किरदार, शामिल है जितेंद्र से लेकर प्रभास तक का नाम