Pooja Bhatt: बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने हाल ही में सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि उन्हें शराब छोड़े हुए पूरे 8 साल हो चुके हैं.
23 December, 2024
Pooja Bhatt: बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्म प्रोड्यूसर पूजा भट्ट ‘दिल है कि मानता नहीं’, ‘सड़क’, ‘जख्म’ और ‘चाहत’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. हालांकि, इस वक्त वो अपने काम की वजह से नहीं बल्कि एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया है कि नशा और शराब छोडे़ हुए उन्हें अब 8 साल हो चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने अपनी इस जिंदगी के लिए आभार भी जताया.
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने इंस्टाग्राम पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा- ‘आज नशे से मुक्ति के आठ साल पूरे हो गए. इसके साथ एक्ट्रेस ने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की.’ महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट ने इंस्टाग्राम पोस्ट में स्कॉटिश राइटर जोहान हरि की पक्तियां भी शेयर की. उन्होंने लिखा- ‘आप अकेले नहीं हैं, हम आपसे प्यार करते हैं’. हम नशे के आदी लोगों के प्रति सामाजिक, राजनैतिक और व्यक्तिगत रूप से कैसे बर्ताव करते हैं, ये जरूरी है. हम पिछले कई सालों से नशे के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Kiara Advani से Alia Bhatt तक, पिछले साल कुछ ऐसे मनाया इन हसीनाओं ने क्रिसमस, देखें तस्वीरें
इन फिल्मों में भी किया काम
फिल्म निर्माता महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट शराब की लत और नशे के बारे में हमेशा से खुल कर बोलती रही हैं. वहीं, बात करें एक्ट्रेस की फिल्मों के बारे में तो पूजा ‘बॉर्डर’, ‘जुनून’, ‘सर’, ‘हम दोनों’, ‘डैडी’ और ‘फिर तेरी कहानी’ जैसी कई फिल्मों में काम किया. इसके अलावा पूजा भट्ट एक सक्सेसफुल फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में ‘जिस्म’, ‘सड़क 2’, ‘पाप’, ‘मर्डर’, ‘खट्टा मीठा’, ‘दुश्मन’ और ‘धोखा’ जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं.
यह भी पढ़ेंः Christmas Release: बीते 15 सालों में इन स्टार्स के लिए लकी रहा क्रिसमस, Aamir Khan पर सबसे ज्यादा बरसे नोट