Piyush Mishra Birthday: पीयूष मिश्रा (Piyush Mishra) का नाम बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन कलाकारों में शामिल है. जिन्होंने ना सिर्फ अपनी एक्टिंग से बल्कि सिंगिंग से भी लोगों का दिल जीता है.
13 January, 2025
Piyush Mishra Birthday: भारतीय सिनेमा के मशहूर एक्टर, राइटर और सिंगर पीयूष मिश्रा ने अपने 35 साल के लंबे करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. इस बीच उन्होंने ‘गुलाल’, ‘मकबूल’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘रॉकस्टार’ और ‘तेरे बिन लादेन’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘गुलाल’ से उनका गाना ‘आरंभ है प्रचंड, बोल मस्तकों के झुण्ड’ सुनकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं.
बुआ ने लिया गोद
13 जनवरी, 1963 को ग्वालियर में पैदा हुए पीयूष मिश्रा का असली नाम प्रियकांत शर्मा है. कम ही लोग जानते हैं कि पीयूष मिश्रा को उनकी बुआ ने गोद ले लिया था. पीयूष की पढ़ाई ग्वालियर के कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल से हुई. पढ़ाई के साथ ही उनकी रुचि पेंटिग, एक्टिंग और सिंगिंग में बढ़ने लगी. साल 1983 में उन्होंने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया. NSD में रहते हुए ही पीयूष ने मशरिकी हूर नाम के नाटक के लिए पहली बार म्यूजिक तैयार किया. यहां से एक थिएटर एक्टर और म्यूजिशियन के तौर पर पीयूष का करियर शुरू हो गया. 1990 में उन्होंने मनोज बाजपेयी, आशीष विद्यार्थी और गजराज राव जैसे कलाकारों के साथ मिलकर थिएटर ग्रुप एक्ट वन की शुरुआत की. कई सालों तक उन्होंने इस ग्रुप के लिए नाटक लिखे और डायरेक्ट किए.
यह भी पढ़ेंः ‘हिसाब बराबर’ करने आ रहे हैं R Madhavan, OTT प्लेटफॉर्म पर होगी आम आदमी की भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई
फिल्मों में चला पीयूष का जादू
उसी बीच पीयूष मिश्रा ने स्टार टीवी के लिए ‘राजधानी’ नाम के शो में काम करना शुरू किया. इसके डायरेक्टर थे तिग्मांशु धूलिया. इसके अलावा उन्होंने ‘भारत एक खोज’ और ‘किले का रहस्य’ नाम के टीवी शोज में भी काम किया. पीयूष शर्मा ने शाहरुख खान की फिल्म ‘दिल से’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने राजकुमार संतोषी की ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ के लिए डायलॉग लिखे. फिर साल 2002 में पीयूष मिश्रा मुंबई शिफ्ट हो गए. तब से लेकर अब तक वो लगातार हिंदी सिनेमा के लिए काम कर रहे हैं. पीयूस ना सिर्फ फिल्मों में काम करते हैं बल्कि उनके लिए संगीत भी देते हैं और डायलॉग भी लिखते हैं. सुपरहिट फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के गीत भी उन्होंने ही लिखे हैं.
यह भी पढ़ेंः हीरो बनने आए थे बन गए विलेन, Bollywood का ‘मोगेंबो’ जिसका Hollywood में भी बजा डंका