Panchayat 3: पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत’ का तीसरा सीजन रिलीज होने वाला है. इस बीच डायरेक्टर दीपक कुमार मिश्रा ने सीरीज के चौथे सीजन को लेकर एलान कर दिया है.
27 May, 2024
Panchayat 3: पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत’ का तीसरा सीजन कल यानी 28 मई को रिलीज होने जा रहा है. वहीं, प्रमोशन के दौरान ‘पंचायत’ के डायरेक्टर दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि इस कॉमेडी ड्रामा सीरीज़ के कम से कम दो और सीज़न पाइपलाइन में हैं. साथ ही टीम ने चौथे सीजन पर काम भी शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि नए सीजन में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक और चंदन रॉय जैसे कलाकार दर्शकों का फिर मनोरंजन करने वाले हैं.
इस साल रिलीज हुआ था पहला सीजन
साल 2020 में ‘पंचायत’ का पहला सीजन रिलीज होते ही हिट हो गया. इसके बाद साल 2022 में दूसरे सीज़न को भी लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. अब इसका तीसरा सीजन आ रहा है और मेकर्स चौथे सीजन की तैयारी शुरू कर चुके हैं. इस बारे में डायरेक्टर ने पीटीआई-भाषा को दिए एक इंटरव्यू में कहा- ‘अभी तक, हमने चौथे और पांचवे सीजन को बनाने के बारे में सोचा है. सीजन चार के लिए, हमारे पास एक क्लियर थोट है’.
बेहतरीन कहानी ने खींचा ध्यान
‘पंचायत’ की कहानी एक इंजीनियरिंग के स्टूडेंट अभिषेक त्रिपाठी ( जितेंद्र कुमार) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अच्छी नौकरी ना मिलने की वजह से उत्तर प्रदेश के एक गांव ‘फुलेरा’ के एक पंचायत ऑफिस में सेक्रेटरी का पद संभालता है. वहीं, सीजन 3 में भी सीरीज की इसी मूल आत्मा को बरकरार रखा गया है. वहीं, ये सीरीज कल से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. द वायरल फीवर (TVF) द्वारा निर्मित ‘पंचायत’ के सरा सीज़न का प्रीमियर हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में होगा.
यह भी पढ़ेंः Kareena Kapoor की नई तस्वीर में क्या है खास? जो बार-बार जूम करके देख रहे हैं लोग