Home Entertainment OTT Releases This Week: अप्रैल का महीना होगा खास क्योंकि OTT पर ये झक्कास फिल्में और सीरीज होंगी रिलीज

OTT Releases This Week: अप्रैल का महीना होगा खास क्योंकि OTT पर ये झक्कास फिल्में और सीरीज होंगी रिलीज

by Shilpi
0 comment
OTT Releases This Week

OTT Releases This Week: अप्रैल के पहले हफ्ते एक-दो नहीं बल्कि कई धमाकेदार सीरीज और फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली है. जिसमें आर माधवन की टेस्ट से एजाज खान की अदृश्यम 2 शामिल हैं.

OTT Releases This Week: अप्रैल का महीना सिनेमा लवर्स के लिए बेहद खास हो जाएगा क्योंकि आने वाले हफ्तो में काफी फिल्में और सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है. कुछ ऐसी फिल्में है जिनका का दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं. अब जो वीकेंड को घर पर रहना चाहते हों और साथ ही कुछ एंटरटेनमेंट का तड़का चाहते हों तो ओटीटी प्लेटफॉर्म उनकी पहली पसंद बना हुआ है. खास बात तो यह है कि अब बड़ी से बड़ी फिल्में और सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती है और लोगा उसका वेट भी करते हैं. तो चलिए आज हम आपको उन फिल्मों और सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका मजा आप घर बैठे उठा सकते हैं.

TEST Movie OTT Release date - Live Times

टेस्ट

इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम है फेमस एक्टर आर माधवन और नयनतारा की फिल्म टेस्ट का. बता दें के ये मूवी सीधा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. आपने अक्सर आर माधवन को देखा है कि वो अपनी एक्टिंग से हमेशा फैंस को इंप्रेस करते हैं. बता करें फिल्म की कहानी की तो ये तीन लोगों के बारे में है, जिनका प्रोफेशन बिल्कुल ही अलग है पर काफी मजेदार है. यह मूवी ओटीटी के प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर 4 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है और आप वहां इसका मजा उठा सकते हैं.

Kingston Movie Ott Release Date - Live Times

किंग्सटन

अगर पर घर बैठकर हाथ में पॉपकॉर्न लेकर किसी डरावनी मूवी को देखाना चाहते हों तो यह फिल्म आप के लिए ही है. जी हां यह एक जबरदस्त हॉरर फिल्म है जो 7 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है. फैंस इसे 4 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं.

Drishyam - 2 Movie OTT Release Date - Live Times

अदृश्यम 2

टीवी के फेमस एक्टर एजाज खान की अदृश्यम 2, सोनी लिव पर 4 अप्रैल को स्ट्रीम होने के लिए रेडी है. बता दें कि इसका पहला पार्ट काफी हिट रहा था जो फैंस को काफी पसंद भी आया था. अब अगर आपको थ्रिलर सीरीज़ देखना बेहद पसंद है, तो ये सीरीज आपके लिए परफेक्ट है. इसमें सस्पेंस और एक्शन सबकुछ मिलाजुला देखने को मिलेगा. वहीं एजाज खान के साथ पूजा गौर आपको लीड रोल में देखने को मिलेंगी जो जोड़ी एकदम फ्रैश है.

Chamak The Conclusion Movie OTT release date - Live Times

चमक: द कन्क्लूजन

चमक के पहले सीजन को जबरदस्त तारीफें मिली थी, लोगों से इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. वहीं अब इसका दूसरा सीजन आने वाला है ‘चमक: द कन्क्लूजन’ जो कि 4 अप्रैल को ‘SonyLIV’ पर स्‍ट्रीम होने वाला है.

Touch Me Not Movie OTT Release Date - Live Times

टच मी नॉट

ये सीरीज 4 अप्रैल को ‘जियो सिनेमा’ पर रिलीज होने जा रही है. अब जिन सिनेमा लवर्स को क्राइम ड्रामा देखने में मजा आता हो और कुछ ऐसी ही चीज का आप इंतजार कर रहे हों तो आप टच मी नॉट जरूर देखें. यह एक वेब सीरीज है जो देखकर आपको मजा आ जाएगा. इस सीरीज में आपको तगड़ा सस्पेंस देखने को मिलेगा, जो आपको एंड तक देखने के लिए मजबूर कर देगी.

यह भी पढ़ें: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में एंट्री पर काजल पिसल ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ‘मैंने ऑडिशन दिया…’

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00