Nithya Menen: साउथ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस नित्या मेनन (Nithya Menen) का कहना है कि लोगों को उन्हें लेकर गलतफहमी हो जाती है.
15 October, 2024
Nithya Menen: नेशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस नित्या मेनन (Nithya Menen) ने हाल ही में PTI को दिए एक इंटरव्यू में अपने करियर के बारे में बात की है. आपको बता दें कि नित्या साउथ फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी स्टार हैं. इसके अलावा वह कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. वहीं, इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी खुशी शेयर करते हुए कहा- ‘मैं अवॉर्ड्स के लिए काम नहीं करती, लेकिन मुझे एक्टिंग करना बहुत अच्छा लगता है.’
इस वजह से होती है गलतफहमी
नित्या मेनन (Nithya Menen) ने कहा कि वो अहंकारी नहीं है. वह अपने काम पर फोकस करती हैं. कभी-कभी मेरे सेल्फ कॉन्फिडेंस और सोच की वजह से लोगों को मुझे लेकर गलतफहमियां हो जाती हैं. वहीं, जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि वह ट्रोलिंग से कैसे निपटती हैं? तो नित्या ने कहा- ‘मैं शोर को नजरअंदाज करती हूं और अपने पैशन पर फोकस करती हूं.’
इस फिल्म के लिए मिला अवॉर्ड
आपको बता दें कि साल 2022 में नित्या मेनन को उनकी फिल्म ‘थिरुचित्रमबलम’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड दिया गया था. इस तमिल रोमांटिक ड्रामा में उनके साथ धनुष (Dhanush) लीड रोल में थे. हालांकि, नित्या (Nithya Menen) चाहती थीं कि उनकी कन्नड़ फिल्म ‘मैना’ को नेशनल अवॉर्ड मिले जिसमें उन्होंने एक विकलांग लड़की का रोल किया है. आपको बता दें कि नित्या ने साल 1998 में फिल्म हनुमान से बतौर बाल कलाकार अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कन्नड़ फिल्म ‘7 O Clock’ से बतौर एक्ट्रेस डेब्यू किया. यह फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई थी. साल 2019 में नित्या ने बॉलीवुड फिल्म ‘मिशन मंगल’ में काम किया जिसमें उनके साथ विद्या बालन, अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा और तापसी पन्नू भी अहम भूमिका में थीं.
यह भी पढ़ेंः Allu Arju से लेकर नयनतारा तक, इन 5 साउथ फिल्म स्टार्स ने ठुकराईं बड़े बजट की बॉलीवुड फिल्में