Asian Academy Creative Awards: इस साल होने वाले एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवार्ड्स में बॉलीवुड की कई फिल्मों और सीरीज को नॉमिनेट किया गया है. यहां देखें लिस्ट
27 September, 2024
Asian Academy Creative Awards: नेटफ्लिक्स (Netflix) के 4 प्रोजेक्ट्स ने इस साल के एशियाई अकादमी क्रिएटिव अवार्ड्स (Asian Academy Creative Awards) में नॉमिनेशन हासिल किया है. कुल 14 फिल्में और सीरीज हैं जिन्हें इस अवॉर्ड में नॉमिनेट किया गया है. इस लिस्ट में डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ ‘द हंट फॉर वीरप्पन’ (The Hunt for Veerappan) को बेस्ट डायरेक्टर (नॉन-फिक्शन), बेस्ट सिनेमैटोग्राफी (नॉन-फिक्शन), बेस्ट डॉक्यूमेंट्री और बेस्ट थीम सॉन्ग केटेगरी में नॉमिनेट किया गया है.
अमर सिंह चमकीला का जलवा
इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ (Amar Singh Chamkila) को भी कई नॉमिनेशन मिले हैं. इस फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म (फिक्शन) और बेस्ट डायरेक्टर की केटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. दूसरी तरफ संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ (Heeramandi) ने भी लोगों का खूब दिल जीता. मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया गया है. इसके अलावा सीरीज को बेस्ट सिनेमैटोग्राफी और बेस्ट VFX के लिए नॉमिनेट किया गया है. इस नॉमिनेशन को लेकर मनीषा कोइराला ने कहा- ‘मैं एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवार्ड्स में ‘हीरामंडी’ के लिए नॉमिनेट होने को लेकर बहुत खुश हूं.’
इस फिल्मों को भी मिली जगह
के के मेनन (Kay Kay Menon) को भी उनकी फिल्म ‘द रेलवे मेन’ (The Railway Men) के लिए बेस्ट एक्टर के लिए एशियाई अकादमी क्रिएटिव अवार्ड्स में में नॉमिनेट किया गया है. इस पर मेनन ने भी अपनी खुशी जाहिर की. आपको बता दें कि यह ग्रेंड अवॉर्ड शो 3 और 4 दिसंबर को सिंगापुर में आयोजित किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः Karan Johar की हिट फिल्मों को ठुकरा चुके हैं Saif Ali Khan से Shahid Kapoor जैसे स्टार्स , क्या आप जानते हैं नाम?