Nana Patekar: बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर जल्द ही अनिल शर्मा की अगली फिल्म ‘वनवास’ में नजर आएंगे. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने अपनी एक अधूरी इच्छा के बारे में बात की.
03 December, 2024
Nana Patekar: नाना पाटेकर इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी ‘वनवास’ को लेकर चर्चा में हैं. ‘गदर’ और ‘गदर 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर देने वाले डायरेक्टर अनिल शर्मा की ये फिल्म इसी महीने सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस बीच ‘वनवास’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान नाना पाटेकर ने अपनी एक इच्छा के बारे में बात की जिसे वो अभी तक पूरा नहीं कर पाए हैं.
नाना की अधूरी ख्वाहिश
अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वनवास’ के प्रमोशन के दौरान नाना पाटेकर ने बताया कि बड़े पर्दे पर स्वतंत्रता सेनानी ‘शहीद भगत सिंह’ की भूमिका निभाने की उनकी इच्छा हमेशा अधूरी रहेगी. नाना पाटेकर ने अफसोस जताते हुए कहा- ‘मैं हमेशा से शहीद भगत सिंह का किरदार निभाना चाहता था, लेकिन अब मैं उस उम्र से आगे निकल चुका हूं. जब उन्हें फांसी दी गई तब वे जवान थे. अब मैं उनका किरदार नहीं कर पाऊंगा.’
यह भी पढ़ेंः दिलजीत दोसांझ ने खुद को बताया शाहरुख खान का फैन, सुपरस्टार की तारीफ में कही ये बात
कार खरीदना चाहते थे नाना
नाना पाटेकर ने कहा- ‘मैं पैसे के पीछे भाग रहा था. मैं एक घर, एक कार खरीदना चाहता था. ऐसा करते-करते उम्र ही बीत गई. मैं वो भूमिकाएं नहीं निभा पाता जो मैं निभाना चाहता हूं. अब मेरी उम्र आड़े आती है’. आपको बता दें कि ‘वनवास’ के ट्रेलर लॉन्च में गदर स्टार सनी देओल भी मौजूद थे.
कब रिलीज होगी फिल्म
जी स्टूडियोज और अनिल शर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘वनवास’ 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. नाना पाटेकर के अलावा इस फैमिली फिल्म में अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर भी अहम भूमिकाओं में हैं.