Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala wedding: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला आज यानी 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों की शादी में कई बड़े स्टार्स शिरकत करने वाले हैं.
04 December, 2024
Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala today: अक्किनेनी परिवार में आज एक और सदस्य शामिल हो जाएगा. दरअसल, नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला आज यानी 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों की शादी हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में होगी. नागा और शोभिता की ग्रेंड शादी में कई सितारों के शामिल होने की उम्मीद है. इस लिस्ट में साउथ सुपरस्टार राम चरण से लेकर महेश बाबू तक का नाम शामिल है.
मेहमानों की लिस्ट
सूत्रों के मुताबिक, नागा चैतन्न और शोभिता धुलिपाला की वेडिंग गेस्ट लिस्ट में NTR, राम चरण और उपासना कोनिडेला के साथ-साथ महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर का नाम भी शामिल हैं. इसके अलावा चिरंजीवी, नयनतारा, पूरा अक्किनेनी और दग्गुबाती परिवार भी नागा और शोभिता की शादी में शामिल होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शाही शादी में प्रभास और एस.एस. राजामौली भी शामिल हो सकते हैं.
वेडिंग लुक होगा खास
बताया जा रहा है कि अपने स्पेशल दिन पर शोभिता असली सोने की जरी से सजी पारंपरिक कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनेंगी. वहीं, नागा चैतन्य उनके साथ मैचिंग आउटफिट पहनेंगे. नागा चैतन्य शादी के लिए ‘पंचा’ पहनकर अपने दादा को श्रद्धांजलि देंगे. बात करें नागा और शोभिता की शादी के वेन्यू के बारे में तो ये हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में होगी. 22 एकड़ में बने इस स्टूडियो से अक्किनेनी परिवार इमोशनली भी जुड़ा हुआ है, क्योंकि इसे साल 1976 में नागा चैतन्य के दादा अक्किनेनी नागेश्वर राव ने ही बनवाया था.
यह भी पढ़ेंः आखिरी वक्त पर बढ़ाई गई Pushpa 2 की टिकटों की कीमत, अल्लू अर्जुन ने किसको कहा- Thank You
प्री-वेडिंग फंक्शन
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला के प्री-वेडिंग फंक्शन भी काफी शानदार रहे. दोनों ने अपने खास पलों को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया. शोभिता ने अपने राटा समारोह की कुछ तस्वीरें शेयर कीं. इस खास मौके पर उन्होंने अपनी मां और दादी की गोल्ड जूलरी पहनी थी.
शोभिता और नागा का रिश्ता
शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य साल 2022 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके रिश्ते की अफवाहें उड़ती रहीं, लेकिन कपल ने हमेशा इस बारे में चुप्पी साधे रखी. अगस्त में दोनों ने सगाई करके अपने रिश्ते को ऑफिशियल बना दिया. आपको बता दें कि नागा चैतन्य की पहली शादी सामंथा रूथ प्रभु के साथ हुई थी. हालांकि, दोनों का तलाक हो गया था. बात करें नागा चैतन्य के वर्कफ्रंट की तो जल्द ही वो चंदू मोंडेती की फिल्म ‘थंडेल’ में साईं पल्लवी के साथ दिखाई देंगे. वो फिल्म में एक मछुआरे की भूमिका में नजर आएंगे.