Mumbai lok sabha election 2024: महाराष्ट्र के 13 लोकसभा क्षेत्रों में आज मतदान जारी है. इस बीच बॉलीवुड स्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.
20 May, 2024
Mumbai lok sabha election 2024: अभिनेता-राजनेता गोविंदा ने आज मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने भी यहां मतदान किया. इसके बाद गोविंदा ने लोगों से भी वोट डालने की अपील की. इससे पहले अमिताभ बच्चन, राजकुमार राव, अक्षय कुमार, जान्हवी कपूर और सान्या मल्होत्रा जैसे कलाकार भी अपना वोट डाल चुके हैं.
सुनील शेट्टी ने डाला वोट
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने भी मुंबई में अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, “हर किसी को वोट देने के लिए आना चाहिए. मुझे नहीं लगता कि मुंबई में कभी 50-60% से ज्यादा लोगों ने वोट किया होगा. इसलिए इसे निभाना हमारा कर्तव्य है. हमें ये नहीं सोचना चाहिए कि सरकार हमारे लिए क्या करेगी. लेकिन अगर हम अपने अधिकारों को पूरा करेंगे तो देश में प्रगति होगी.
5वें चरण का मतदान
चुनाव अधिकारियों के अनुसार, महाराष्ट्र के 13 लोकसभा क्षेत्रों में सोमवार सुबह 9 बजे तक 6.33 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. जहां राज्य में आम चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण में मतदान चल रहा था. 13 निर्वाचन क्षेत्रों में भिवंडी में 4.86 प्रतिशत, धुले में 6.92 प्रतिशत, डिंडोरी में 6.40 प्रतिशत, कल्याण में 5.39 प्रतिशत, मुंबई उत्तर में 6.19 प्रतिशत, मुंबई उत्तर मध्य में 6.01 प्रतिशत, मुंबई उत्तर पूर्व में 6.83 प्रतिशत, मुंबई उत्तर पश्चिम में मतदान हुआ. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 6.87 प्रतिशत, मुंबई दक्षिण में 5.34 प्रतिशत, मुंबई दक्षिण मध्य में 7.79 प्रतिशत, नासिक में 6.45 प्रतिशत, पालघर में 7.95 प्रतिशत और ठाणे में 5.67 प्रतिशत. आपको बता दें कि महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 35 सीटों पर चार चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई को मतदान हुआ था. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.